हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों पर जड़ा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम को सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच चार्ली डीन ने प्रतिका (26) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल भी 45-45 रनों की पारियां खेलकर आउट हुईं। फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 50 रनों की तूफानी पारी खेली। ऋचा घोष 38 और राधा यादव 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन, लॉरेन बेल, लॉरेन फिलर, लिंसी स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।इंग्लैंड महिला टीम की पारी
भारत के 319 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम को क्रांति गौड़ ने शुरुआती झटके देते हुए एमी जोन्स (4) और टैमी (2) का शिकार किया। इसके बाद एम्मा लैंब और कप्तान नैट सिवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 171 गेंदों पर 162 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान श्री चरणी ने लैंब का बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लैंब ने 68 तो ब्रंट 98 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, सोफी डंकली ने 34 रन, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 44 रन और चार्ली डीन ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 6 विकेट हॉल लिया तो श्री चरणी को दो विकेट मिले।भारतीय महिला टीम ने विदेशी दौरे पर ODI और टी20 दोनों सीरीज जीतीं
दक्षिण अफ्रीका 2018 (वनडे 2-1, टी20 3-1)श्रीलंका 2018 (वनडे 2-1, टी20 4-0)
वेस्टइंडीज 2019 (वनडे 2-1, टी20 5-0)
श्रीलंका 2022 (वनडे 3-0, टी20 2-1)
इंग्लैंड 2025 (वनडे 2-1, टी20 3-2)