scriptIND vs AUS day 2 Highlights: यशस्वी और राहुल ने झुकाये ऑस्ट्रेलिया के कंधे, भारत ने दूसरी पारी में बिन विकेट खोये बनाए 172 रन, बनाई 218 रनों की बढ़त | India vs Australia 1st test day 2 Highlights: Yashasvi Jaiswal and KL Rahul scored 172 runs for no wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS day 2 Highlights: यशस्वी और राहुल ने झुकाये ऑस्ट्रेलिया के कंधे, भारत ने दूसरी पारी में बिन विकेट खोये बनाए 172 रन, बनाई 218 रनों की बढ़त

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 62 रन और यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 03:48 pm

Siddharth Rai

India vs Australia, 1st Test day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहली पारी में मात्र 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने इस मैच में जोरदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में अबतक बिना कोई विकेट खोये 172 रन बना लिए हैं।
टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कंधे झुका दिये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेधारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 153 गेंद में 62 रन और यशस्वी जायसवाल ने 193 गेंद का सामना करते हुए 90 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की कुल बढ़त अब तक 218 रन की हो चुकी है।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 104 पर ढेर कर दिया था। जिसके चलते उन्हें पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया को शनिवार का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैरी 21 रन बना सके। इसके बाद नाथन लियोन हर्षित राणा का शिकार हुए। वह पांच रन बना सके। ये दोनों विकेट भारत ने शुरुआती एक घंटे के अंदर ले लिए थे। हालांकि, स्टार्क और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी को आउट करने में टीम इंडिया को एक घंटे लगे।
स्टार्क और हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में 25 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने 112 गेंद में दो चौके की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें हर्षित ने ही शिकार बनाया। हेजलवुड सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS day 2 Highlights: यशस्वी और राहुल ने झुकाये ऑस्ट्रेलिया के कंधे, भारत ने दूसरी पारी में बिन विकेट खोये बनाए 172 रन, बनाई 218 रनों की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो