scriptInd W vs Eng W 5th T20i: भारत के खिलाफ अपने ही घर में आज सम्मान की लड़ाई लड़ेगी इंग्लिश टीम | India W vs England W 5th T20i at Edgbaston Birmingham | Patrika News
क्रिकेट

Ind W vs Eng W 5th T20i: भारत के खिलाफ अपने ही घर में आज सम्मान की लड़ाई लड़ेगी इंग्लिश टीम

Ind W vs Eng W 5th T20i: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज शनिवार 12 जुलाई को एजबेस्टन में टी20 सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया पांच मुकाबलों की इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में मेजबान इंग्‍लैंड सम्‍मान बचाने के इरादे से उतरेगी।

भारतJul 12, 2025 / 11:31 am

lokesh verma

Ind W vs Eng W 5th T20i

Ind W vs Eng W 5th T20i: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्‍लेबाज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCIWomen)

India W vs England W 5th T20i: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज शनिवार 12 जुलाई को एजबेस्टन में टी20 सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया पांच मुकाबलों की इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में मेहमान टीम इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परख सकती है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 97 रन से जीता था, जिसके बाद अगले मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम ने लंदन में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को पांच रन से जीतकर इंग्लिश फैंस की उम्मीदों को जरूर जगाया, लेकिन अगले मैच को छह विकेट से गंवाकर मेजबान टीम सीरीज से हाथ धो बैठी।

संबंधित खबरें

इन प्‍लेयर्स से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद

भारत को इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरलीन देओल से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और राधा यादव मैच को पलटने का माद्दा रखती हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम को टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल और लॉरेन फाइलर से खासा उम्मीदें होंगी।

रात 11.05 बजे से शुरू होगा मैच

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साल 2006 से अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 11 मैच भारतीय टीम जीत चुकी है। भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजकर पांच मिनट से होगी। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल।

इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), पेगे शॉल्फिल्ड, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, ईसी वोंग, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अलॉर्ट, मैया बाउचियर, लिंसे स्मिथ।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind W vs Eng W 5th T20i: भारत के खिलाफ अपने ही घर में आज सम्मान की लड़ाई लड़ेगी इंग्लिश टीम

ट्रेंडिंग वीडियो