scriptINDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 115 रन से हराया, हरलीन का शतक, तीन खिलाड़ियों ने लगाया अर्द्धशतक | India woemen beats west indies women by 115 runs to seal the odi series | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 115 रन से हराया, हरलीन का शतक, तीन खिलाड़ियों ने लगाया अर्द्धशतक

INDW vs WIW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 115 रन से हराया।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 10:03 pm

satyabrat tripathi

IND Women vs WI Women

INDW vs WIW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की यह वेस्टइंडीज पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी
भारत ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरी बार वनडे क्रिकेट में 358 रन बनाए हैं। इससे पहले भारत ने 2017 में ऑयरलैंड के खिलाफ भी 358 रन ही बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम 46.2 ओवर में 243 रन पर ऑलआउट हो गई।

हरलीन देओल ने ठोका शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 53 रन बनाकर रनआउट हुई। स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 5वां अर्द्धशतक ठोका। इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ 62 रन की साझेदारी की। प्रतिका 76 रन बनाकर आउट हुई। यह प्रतिका के वनडे करियर की पहला अर्द्धशतक है।
प्रतिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। हालाकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सकीं। हरमनप्रीत कौर 18 गेंद में 22 रन ही बना सकीं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने हरलीन देओल के साथ 116 रन की साझेदारी की। हरलीन ने वनडे करियर की पहला शतक लगाया। वह 115 रन बनाकर आउट हुईं।
जेमिमा रोड्रिग्स 36 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओरसे डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर और जायदा जेम्स और कियाना जोसेफ ने 1-1 विकेट चटकाए।

हेली मैथ्यू की मेहनत हुई बेकार

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 109 गेंद में 13 चौके संग 106 रन बनाकर आउट हुई। उनके अलावा वेस्टइंडीज के लिए शेमाइन कैम्पबेल 38 रन, ज़ैदा जेम्स ने 25 रन, अफी फ्लेचर ने 22 रन, कियाना जोसेफ ने 15 रन और नेरिसा क्राफ्टन ने 13 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46.2 ओवर में 243 रन ही बना सकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 115 रन से हराया, हरलीन का शतक, तीन खिलाड़ियों ने लगाया अर्द्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो