पीसीबी के पास भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस था- अहमद शहजाद
अहमद शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा कि पीसीबी के पास भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में ही समझौते पर अपनी सहमति दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। आईसीसी इससे पीछे नहीं हट सकता था। अब मुझे लग रहा है कि पीसीबी ने वो मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाएं कि अब कभी भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी।
‘भारतीय टीम को यहां लाने का एकमात्र तरीका यही था’
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को यहां लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी इवेंट ही था। बता दें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने दोनों देशों का मैच कराने के लिए एक विचित्र सुझाव भी दिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों की सीमा पर एक स्टेडियम बनाया जाए और वहीं पर दोनों को खिलाया जाए। ‘बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था’
शहजाद ने कहा कि मैंने एक पॉडकास्ट में बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था। जिसका एक गेट भारत तो दूसरा पाकिस्तान में खुलता। खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आते और खेलते। लेकिन, तब भी बीसीसीआई और भारत सरकार को परेशानियां होंगी। जब भारतीय खिलाड़ी हमारी तरफ के मैदान पर आएंगे तो उन्हें वीजा की आवश्यकता होगी जो उन्हें नहीं मिलेगा।