scriptIPL 2025 Playoff के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर हुई साफ, जानें कब-कहां कौन किससे भिड़ेगा? | IPL 2025 Playoff pbks vs rcb qualifier 1 and gt vs mi eliminator know schedule | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Playoff के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर हुई साफ, जानें कब-कहां कौन किससे भिड़ेगा?

IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 के 70वें लीग चरण के मुकाबले के बाद क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर भी साफ हो गई है। क्वालीफायर 1 में जहां पंजाब किंग्‍स का सामना आरसीबी से होगा तो वहीं एलिमिनेटर में जीटी की भिड़ंत एमआई से होगी। आइये आपको बताते हैं कि ये मुकाबले कब-कहां खेले जाएंगे।

भारतMay 28, 2025 / 07:53 am

lokesh verma

IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल क्‍वालीफायर 1 और एलिमिनेटर में जगह बनाने वाली टीमों के कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)
IPL 2025 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लीग चरण मुकाबलों के बाद अब वह रोमांचक दौर आने वाला है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। जी हां! लीग चरण के 70वें यानी आखिरी मुकाबले के बाद अब क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर साफ हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर क्वालीफायर 1 में जगह बनाई है। वहीं, उससे पहले पंजाब किंग्स की टीम भी क्वालीफायर 1 का टिकट हासिल कर चुकी है। जबकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गई हैं।

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर 1

आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 29 मई को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर

वहीं, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा। ये मैच भी भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
यह भी पढ़ें

हमारी यही कहानी रही… IPL 2025 में 227 रन बनाने के बावजूद हारने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द

अहमदाबाद में खेले जाएंगे क्वालीफायर 2 और फाइनल

क्वालीफायर 2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। इस मैच में जो भी जीतेगा वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और फाइनल में उसका सामना 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से होगा।  

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Playoff के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर हुई साफ, जानें कब-कहां कौन किससे भिड़ेगा?

ट्रेंडिंग वीडियो