पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर 1
आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 29 मई को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर
वहीं, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा। ये मैच भी भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलना होगा। अहमदाबाद में खेले जाएंगे क्वालीफायर 2 और फाइनल
क्वालीफायर 2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। इस मैच में जो भी जीतेगा वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और फाइनल में उसका सामना 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से होगा।