scriptIPL 2025 Playoff Schedule: प्लेऑफ के पहले मैच में MI और RCB की होगी टक्कर? जानें समीकरण और पूरा शेड्यूल | ipl 2025 playoff schedule mumbai indians likely to face royal challengers bengaluru in 1st qualifiers know venue match time | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Playoff Schedule: प्लेऑफ के पहले मैच में MI और RCB की होगी टक्कर? जानें समीकरण और पूरा शेड्यूल

IPL 2025 1st Qualifiers Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 20 मई को हैदराबाद के राजीब गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अंक तालिका की शीर्ष 2 टीमें मुकाबला करेंगी।

भारतMay 02, 2025 / 06:54 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 1st Qualifier May Between MI and RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में 50 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है। हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) अंतिम 4 की दहलीज पर खड़ी हैं और एक-एक मैच जीतते ही प्लेऑफ्स (IPL 2025 Playoffs) का टिकट हासिल कर लेंगी। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के दावे मजबूत हैं। इन तीनों टीमों को 16 अंक (जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी होते हैं) तक पहुंचने के लिए 2-2 जीत की दरकार है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास 4-4 मैच बचे हैं तो गुजरात टाइटंस के पास 5 मैच बचे हैं।

संबंधित खबरें

गुजरात टाइटंस को 5 में से 3 मैच उन टीमों के खिलाफ खेलना है, जिनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं या तो खत्म हो गई है या न के बराबर है। टाइटंस को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स से भी खेलना है, जो काफी मजबूत लग रही हैं। अगर वो 2 मैच हार भी जाती है तो 3 मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंच सकती है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास 4-4 मैच बचे हैं और अब इन दोनों में से किसी एक के ही प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बची है। अगर बेंगलुरु और मुंबई पहले 2 स्थानों पर कब्जा कर लेते हैं और गुजरात भी प्लेऑफ में जगह बना लेती है तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में से किसी एक टीम को ही प्लेऑफ में जगह मिलेगी।
मुंबई इंडियंस ने 11 मैच खेल लिए हैं और 7 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम को सिर्फ एक जीत की तलाश है और उसे गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला करना है। इन तीनों में से जिस टीम को भी मुंबई हराएगी, उसके प्लेऑफ की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। हालांकि अगर ये तीनों मैच वे हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर बेंगलुरु ने 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं और बचे हुए 4 मैचों में चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ का सामना करना है। इन सभी टीमों की संभावनाएं कम हैं लेकिन खत्म नहीं हुई है। हालांकि एक जीत उन्हें प्लेऑफ का टिकट दिला देगा।

कैसे होगा MI vs RCB का मुकाबला?

अगर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अपने बचे हुए मुकाबले जीत लेती हैं तो उनकी पहले 2 स्थानों पर जगह पक्की हो जाएगी। इस तरह दोनों टीमें 20 मई को खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर्स में फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेंगी। हालांकि अगर ये टीमें अपने बचे हुए मुकाबले नहीं जीत पाती हैं तो फिर समीकरण बदल भी सकता है लेकिन जिस तरह से दोनों टीमें खेल रही हैं, उसे देखते हुए दोनों के बीच एक रोमांकच क्वालीफायर मैच की उम्मीद की जा सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Playoff Schedule: प्लेऑफ के पहले मैच में MI और RCB की होगी टक्कर? जानें समीकरण और पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो