रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से पहले सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी जड़ी। जबकि, सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे ने अपने पहले ही मैच में 15 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। रोहित आईपीएल 2025 में अपनी लगातार असफलताओं को लेकर सवालों का सामना कर रहे थे। हालांकि उन्होंने पिछले मैच में तीन शानदार छक्के लगाए, लेकिन उनकी उम्मीदें जल्द ही धराशायी हो गईं। लेकिन रविवार को रोहित ने आखिरकार अपनी लय हासिल कर ली। उन्होंने कुछ सामान्य शॉट खेलते हुए 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रविवार को हिटमैन को कोई रोक नहीं सका और उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाकर लोगों को याद दिलाया कि उनका शानदार करियर अभी खत्म होने के कगार पर नहीं है।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे स्ठान पर पहुंच गई है तो हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 6 गंवा दिए हैं। उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए 6 में से 6 मैच जीतने होंगे और जिस फॉर्म से येलो आर्मी गुजर रही है, उसे देखते हुए 6 में से 6 तो दूर की बात है, 6 में 3 मैच जीतना भी मुश्किल लग रहा है।
दूसरी ओर मुंबई भी एक समय आखिरी टीमों में शामिल थी लेकिन लगातार 3 मैच जीतकर उन्होंने कमाल की वापसी की है और अब वे भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैच खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है और 4 में ही उन्हें हार झेलनी पड़ी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम को अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी आरसीबी और पंजाब किंग्स से बेहतर है। ऐसे में उन्हें सिर्फ मैच जीतना है और नेट रनरेट गिरने नहीं देना है। मुंबई अगर 4 मैच और जीत लेती है तो उनकी प्लेऑफ की टिकट लगभग कंफर्म हो जाएगी।