scriptIPL 2025 Point Table: हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद KKR ने लगाई लंबी छलांग, SRH पहुंचा अंत में, देखें पॉइंट्स टेबल | IPL 2025 Points Table 2025 KKR vs SRH match Kolkata Knight Riders came to 5th spot Sunrisers-Hyderabad slip to last | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Point Table: हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद KKR ने लगाई लंबी छलांग, SRH पहुंचा अंत में, देखें पॉइंट्स टेबल

इस जीत के साथ केकेआर ने लंबी छलांग लगाते हुए अंक तालिका में पांचवे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं हैदराबाद का बुरा हाल हो गया है। नेट रनरेट बुरी तरह से गिरने के बाद वह अंक तालिका के अंत में आ गई है।

भारतApr 04, 2025 / 09:03 am

Siddharth Rai

IPL 2025 Points Table 2025 after KKR vs SRH match: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की अंक तालिका में बड़ी उथल पुथल देखने को मिली है। केकेआर ने इस मुक़ाबले में हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

संबंधित खबरें

यह जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहद अहम साबित हुई है। इस जीत के साथ ही टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। दूसरी ओर, हैदराबाद की हालत और खराब हो गई है। नेट रन रेट में भारी गिरावट के चलते हैदराबाद अब तालिका के सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
अजिंक्य रहाणे की अगुआई में केकेआर ने शानदार वापसी की है। टीम ने अब तक चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है और उनके खाते में चार अंक जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही नेट रन रेट में भी टीम ने सुधार किया है, जो अब +0.070 हो गया है।
वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह टीम की सीजन में लगातार तीसरी हार है। उन्होंने केवल सीजन का पहला मुकाबला जीता था, उसके बाद से टीम जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद अंक तालिका में 8वें स्थान से फिसलकर 10वें पायदान पर पहुंच गई है। हैदराबाद का नेट रन रेट -1.612 का है।
पंजाब किंग्स (PBKS) फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम 4 अंक और +1.485 के मजबूत नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं, 4 अंक और +1.320 रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मौजूद है।
तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स (GT) है, जिनके भी 4 अंक हैं और नेट रन रेट +1.149 है। इसके बाद चौथे नंबर पर है गुजरात की टीम, जिसका रन रेट +0.807 है।

वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) 2 अंक और +0.309 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 2 अंक और -0.150 रन रेट के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। 2 अंक और -0.771 रन रेट के साथ वह आठवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स (RR) भी इसी कतार में हैं, जिनके खाते में 2 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -1.112 है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Point Table: हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद KKR ने लगाई लंबी छलांग, SRH पहुंचा अंत में, देखें पॉइंट्स टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो