scriptIPL 2025 RCB vs RR Dream 11 Team: विराट कोहली या शिमरन हेटमायर को बनाएं कप्तान, इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में शामिल कर बन सकते हैं मालामाल | ipl-2025-rcb vs rr-dream-11-prediction-royal challengers bengaluru-vs-rajasthan royals-ipl-match-42nd virat kohli riyan parag | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 RCB vs RR Dream 11 Team: विराट कोहली या शिमरन हेटमायर को बनाएं कप्तान, इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में शामिल कर बन सकते हैं मालामाल

IPL 2025 Match 42nd RCB vs RR Dream 11 Prediction: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। जानें अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।

भारतApr 24, 2025 / 02:46 pm

Vivek Kumar Singh

RCB vs RR Dream 11 Prediction
IPL 2025 Match 42nd RCB vs RR Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। राजस्थान की टीम पिछले 4 मैचों में हार कर आ रही है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर चुकी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर होने के कागार पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस में शामिल है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ 3 जीत की दरकार है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संबंधित खबरें

IPL 2025 RCB vs RR Dream 11 Team 1 में किसे बनाए कप्तान?

  • कप्तान– विराट कोहली
  • उपकप्तान– यशस्वी जायसवाल
  • विकेटकीपर– ध्रुव जुरेल
  • बल्लेबाज- फिल साल्ट, रजत पाटीदार, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग
  • ऑलराउंडर– क्रुणाल पंड्या
  • गेंदबाज- वनिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड और यश दयाल

IPL 2025 RCB vs RR Dream 11 Team 2 में किसे बनाए कप्तान?

  • कप्तान– फिल साल्ट
  • उपकप्तान– विराट कोहली
  • विकेटकीपर– जितेश शर्मा
  • बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, वैभव सूर्यवंशी, टिम डेविड
  • ऑलराउंडर– क्रुणाल पंड्या
  • गेंदबाज– वनिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड और यश दयाल

IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 RCB vs RR Dream 11 Team: विराट कोहली या शिमरन हेटमायर को बनाएं कप्तान, इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में शामिल कर बन सकते हैं मालामाल

ट्रेंडिंग वीडियो