scriptRR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली चौथी जीत, घर में हार के बाद 7वें नंबर पर राजस्थान | IPL 2025 RR vs RCB live score DC vs MI updates Sanju Samson Rajat Patidar Hardik Pandya Axar Patel | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली चौथी जीत, घर में हार के बाद 7वें नंबर पर राजस्थान

RR vs RCB, IPL 2025: आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

भारतApr 13, 2025 / 06:57 pm

satyabrat tripathi

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल के 18वें सीजन में आज (13 अप्रैल) डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

विराट कोहली का 50वां अर्द्धशतक

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्द्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 173/4 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के संग शानदार 75 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद में एक चौके संग 15 रन, रियान पराग 3 चौके और 1 छक्के संग 30 रन, सिमरोन हेटमायर ने 9 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल 23 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं आखिर तक उनका साथ देने वाले नीतीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.1 ओवर तक 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से एक मात्र विकेट फिल साल्ट के तौर पर गिरा। वह 33 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के संग 65 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 45 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग नाबाद 62 रन बनाए। यह विराट का आईपीएल में 50वां शतक है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल 28 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के संग 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

RR vs RCB: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी सीजन की दूसरी फिफ्टी

यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा आईपीएल सीजन का दूसरा अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों में 50 रन पूरे किए।

RR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता, राजस्थान की बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया है।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

RR vs RCB: जयपुर में पहला मैच

IPL 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज (13 अप्रैल) को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम ( SMS Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में जयपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा, साथ ही दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

RR vs RCB: हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए है। इन मुकाबलों में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 15 मैच में मात दी है, वहीं उसे 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच का परिणाम नहीं निकल सका। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के अब तक के आईपीएल मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां कुल 9 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 5 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे चार मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

RR vs RCB: संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश राणा, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्ण, युद्धवीर सिंह और संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लिया लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली चौथी जीत, घर में हार के बाद 7वें नंबर पर राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो