इस वजह से BCCI ने लिया फैसला
8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसके बाद शाम को 7.30 बजे से चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। बता दें कि कोलकाता के सुरक्षा अधिकारियों ने सिफारिश की थी कि मैच को मंगलवार 8 अप्रेल 2025 को दोपहर 3:30 बजे स्थानांतरित कर दिया जाए। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोलकाता में खेले जाने वाले इस मुकाबले को 8 अप्रैल के लिए शेड्यूल कर दिया। यही वजह है कि मंगलवार को आईपीएल में पहली बार डबल हेडर खेला जाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार को सिर्फ मुल्लंपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होने वाला था लेकिन अब रिशेड्यूलिंग की वजह से दोपहर को भी एक मैच खेला जाएगा, जहां कोलकाता और लखनऊ की टीमें आमने सामने होंगी। कोलकाता ने अब तक 4 मैच खेले हैं और हार के साथ सीजन का आगाज करने वाली इस टीम का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है। पहला मैच गंवाने वाली केकेआर दूसरे मैच में जीतने में सफल रही लेकिन तीसरे मैच में फिर हार गई और फिर चौथे मैच में उन्होंने सनराइजर्स को हराया।
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कप्तान ऋषभ पंत का न बल्ला चल रहा है और न ही कप्तानी में कुछ खास दिख रहा है। दिल्ली के खिलाफ हार के साथ सीजन का आगाज करने वाली एलएसजी दूसरा मैच जीतने में सफल तो रही लेकिन तीसरे मैच में फिर उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें स्थान पर है।