दिनेश कार्तिक ने की पुष्टि
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जब आईपीएल 2025 को स्थगित किया गया था, तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड स्वदेश लौट गए थे। हाल ही में टीम से जुड़े हैं, लेकिन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले। जिसे देखते हुए कयास लगाए जाने कि शायद वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं, अब दिनेश कार्तिक ने उनके क्वालीफायर 1 में खेलने की पुष्टि कर फैंस को खुशखबरी दी है।
आरसीबी के लिए अहम हैं जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में लिमिटेड मैच ही खेले हैं। लेकिन वह जब भी खेले उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खामोश कर दिया। पावरप्ले में सही लाइन लेंथ और डेथ ओवर्स में यॉर्कर के साथ कंट्रोल गेंदबाजों उन्हें सबसे अलग बनाती है। जोश के पास बड़े मैचों का भी अनुभव है। उनके खेलने से आरसीबी की टीम को मजबूत मिलेगी। आईपीएल 2025 में अब तक हेजलवुड
आईपीएल के इस सीजन में जोश हेजलवुड ने अभी तक आरसीबी के लिए सिर्फ 10 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 17.28 के शानदार औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक चार विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। जोश भले ही कम मैच खेले हैं, लेकिन वह अभी भी पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर हैं।