scriptएक मीटर आगे था बल्लेबाज, फिर भी पाकिस्तानी विकेटकीपर से नहीं हुई स्टंपिंग, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी | kamran akmal missed wicketkeeping against england champions in world championship of legends | Patrika News
क्रिकेट

एक मीटर आगे था बल्लेबाज, फिर भी पाकिस्तानी विकेटकीपर से नहीं हुई स्टंपिंग, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

ENG C vs PAK C: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया, जहां रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद हाफिज की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज कर ली।

भारतJul 19, 2025 / 03:07 pm

Vivek Kumar Singh

Kamran Akmal misses Stumping (Photo Credit- WCL 2025)

Kamran Akmal misses Stumping (Photo Credit- WCL 2025)

England Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत शुक्रवार को हो गई, जहां सीजन का पहला मैच बर्मिंघम में पाकिस्तान और इंग्लैंड की चैंपियंस टीमों के बीच खेला जाएगा। यहां चैंपियंस टीम का नाम है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। मोहम्मद हाफिज ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और 54 रन की पारी खेली। दूसरा कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सकाथ 161 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई।

संबंधित खबरें

इस मुकाबले में भले ही पाकिस्तान की टीम को जीत मिली हो लेकिन उनके विकेटकीपर और पाकिस्तान नेशनल टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने ऐसी स्टंपिंग छोड़ दी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। स्टंपिंग मिस करने के बाद कामरान ने जो रिएक्शन दिया, उसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

जानें क्या था पूरा मामला

जब इंग्लैंड की लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब पारी के छठे ओवर में दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड चैंपियन के ओपनर फिल मस्टर्ड ने आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी और विकेट के पीछे चली गई। इस दौरान मस्टर्ड लगभग एक मीटर तक क्रीज छोड़ बाहर निकल चुके थे। गेंद मिस करने के बाद उनको भी नहीं लगा था कि वह बच जाएंगे लेकिन जब विकेट के पीछे पाकिस्तान के विकेटकीपर हों तो कुछ भी मुमकिन है।
कामरान अकमल ने गेंद पकड़ने की कोशिश की लेकिन न हाथ में आई और न ही वह रोक पाए। इसके बाद उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देखने के बाद हंसी नहीं रुकेगी। गेंद कलेक्ट न कर पाने के बाद वह इधर-उधर देखने लग गए।
इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भले ही 3 विकेट चटकाए लेकिन इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। मोहम्मद हाफीज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान और सोहेल तनवीर की काफी कुटाई हुई लेकिन आमिर यामिन और शोएब मलिक की बदौलत पाकिस्तान ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक मीटर आगे था बल्लेबाज, फिर भी पाकिस्तानी विकेटकीपर से नहीं हुई स्टंपिंग, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

ट्रेंडिंग वीडियो