‘हम 10-15 रन पीछे रह गए’
चेन्नई से हारने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। हमें लगा कि इस विकेट पर 185-195 रन का स्कोर आदर्श होगा, लेकिन यह एक शानदार मैच था। इस फॉर्मेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। उन्होंने वैभव के ओवर में ब्रेविस के 30 रन बनाने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और अपने मौके भुनाए।
देखते हैं आगे क्या होता है- रहाणे
उन्होंने कहा कि ब्रेविस और दुबे ने अपने मौके भुनाए और इसका वास्तव में सीएसके को फायदा हुआ। इस मैच में मिली हार पर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वहीं, इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ के लिए में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत सरल है, अब हमें दो में से दो मैच जीतने हैं। फिर देखते हैं आगे क्या होता है? पहचानें कि क्या गलत हुआ- धोनी
वहीं, एमएस धोनी ने कहा कि यह केवल तीसरा मैच है, जिसे हमने जीता है। जीतने वाली टीम में होना अच्छा है। काफी कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं, जो महत्वपूर्ण है वह व्यावहारिक होना है। पहचानें कि क्या गलत हुआ है। हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं। हम अगले साल के लिए जवाब चाहते हैं, कौन सा बल्लेबाज कहां खेल सकता है और कौन सा गेंदबाज परिस्थितियों के अनुसार कहां गेंदबाजी कर सकता है।