scriptKKR vs CSK: सीएसके से हारने के बाद प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगने पर मायूस हुए अजिंक्य रहाणे, गिनाए हार के कारण | KKR vs CSK Highlights kolkata knight riders captain Ajinkya Rahane told the reasons for defeat against csk | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs CSK: सीएसके से हारने के बाद प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगने पर मायूस हुए अजिंक्य रहाणे, गिनाए हार के कारण

KKR vs CSK Highlights: सीएसके के खिलाफ दो विकेट से हार के बाद केकेआर की प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि वह अब भी प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी दोनों मैच जीतने के साथ ही अन्‍य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

भारतMay 08, 2025 / 07:32 am

lokesh verma

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

KKR vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अंतिम चरण में अब धीरे-धीरे प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ होने लगेगी। फिलहाल गुजरात टाइटंस और आरसीबी नॉकआउट में जगह बनाती नजर आ रही हैं। अब पांच टीमों में दो स्‍थान के लिए होड़ देखने को मिलेगी। सीएसके ने बुधवार 7 मई को केकेआर को दो विकेट से हराकर प्‍लेऑफ की रेस को दिलचस्‍प बना दिया है। केकेआर अब 12 मैचों में 5 जीत, 6 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 11 अंक लेकर छठे पायदान पर है। अब उसका 16 अंक के जादुई आंकड़े तक पहुंच पाना नाममुकिन है। अगर वह अपने बाकी दो मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल 15 अंक ही होंगे। ऐसे में उसे अन्‍य टीमों नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इसका दर्द सीएसके से हारने के बाद केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के चेहरे पर नजर आया।

संबंधित खबरें

‘हम 10-15 रन पीछे रह गए’

चेन्‍नई से हारने के बाद कप्‍तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। हमें लगा कि इस विकेट पर 185-195 रन का स्कोर आदर्श होगा, लेकिन यह एक शानदार मैच था। इस फॉर्मेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। उन्‍होंने वैभव के ओवर में ब्रेविस के 30 रन बनाने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और अपने मौके भुनाए। 

देखते हैं आगे क्या होता है- रहाणे

उन्‍होंने कहा कि ब्रेविस और दुबे ने अपने मौके भुनाए और इसका वास्तव में सीएसके को फायदा हुआ। इस मैच में मिली हार पर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वहीं, इस हार के बाद केकेआर की प्‍लेऑफ के लिए में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ने को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह बहुत सरल है, अब हमें दो में से दो मैच जीतने हैं। फिर देखते हैं आगे क्या होता है?
यह भी पढ़ें

चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता मैच, केकेआर की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर फेरा पानी

पहचानें कि क्या गलत हुआ- धोनी

वहीं, एमएस धोनी ने कहा कि यह केवल तीसरा मैच है, जिसे हमने जीता है। जीतने वाली टीम में होना अच्छा है। काफी कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं, जो महत्वपूर्ण है वह व्यावहारिक होना है। पहचानें कि क्या गलत हुआ है। हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं। हम अगले साल के लिए जवाब चाहते हैं, कौन सा बल्लेबाज कहां खेल सकता है और कौन सा गेंदबाज परिस्थितियों के अनुसार कहां गेंदबाजी कर सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs CSK: सीएसके से हारने के बाद प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगने पर मायूस हुए अजिंक्य रहाणे, गिनाए हार के कारण

ट्रेंडिंग वीडियो