scriptKKR vs LSG: 40 ओवर में बने 450 से ज्यादा रन, एक छोटी सी गलती की वजह से 4 रन से हार गई केकेआर | kkr vs lsg highlights ipl 2025 kolkata knight riders one mistake leads to lost at eden gardens ajinkya rahane venkatesh iyer | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs LSG: 40 ओवर में बने 450 से ज्यादा रन, एक छोटी सी गलती की वजह से 4 रन से हार गई केकेआर

KKR vs LSG Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 21वें मुकाबले में इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज होते होते रह गया। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा दिए गए 239 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 234 रन बना सकी।

भारतApr 08, 2025 / 07:51 pm

Vivek Kumar Singh

KKR vs LSG
KKR vs LSG Highlights, IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डंस में मंगलवार को आईपीएल 2025 के 21वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए। पंत इस मैच में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। 239 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सिर्फ 234 रन बना सकी। रिंकू सिंह अंत तक लड़ते रहे लेकिन टीम की एक गलती की वजह से करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में 40 ओवर में 450 रन से अधिक रन बने।
इससे पहले कोलकता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसका फायदा उठाते हुए लखनऊ ने ओपनिंग साझेदारी में 102 ओवर में 99 रन जोड़े। लखनऊ के दोनों ओपनरों मार्श और एडन मारक्रम ने आतिशी अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई की। मारक्रम 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्श और पूरन ने गेंदबाजों को पीटने का सिलसिला जारी रखा। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। पूरन ने टूर्नामेंट की अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। पूरन ने मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन में सात चौके और आठ छक्के मारे।
एक समय लखनऊ की टीम 250 के स्कोर तक पहुंच रही थी, जब मिचेल मार्श और एडन मारक्रम और फिर पूरन खेल रहे थे। लेकिन पूरन अपना शतक और टीम 250 का स्कोर नहीं कर पाई, इसका मलाल रहेगा क्योंकि पूरन आखिरी ओवर में ज्यादा बड़े शॉट नहीं लगा पाए लेकिन लखनऊ ने 238 रन बनाकर इस आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना लिया। केकेआर के गेंदबाजों के लिए यह एक भूलने वाला दिन था। जॉनसन ने 15.33 प्रति ओवर, राणा ने 12.75, नरेन ने 12.66 और रसेल ने 16 रन प्रति ओवर दिए।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत तेज तर्रार रही लेकिन क्विंटन डीकॉक 9 गेंदों में 15 और सुनिल नरेन 13 गेंदों में 30 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम को मैच में वापस ला दिया। रहाणे 35 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए तो अय्यर 45 रन पर चलते बने। रमनदीप सिंह और अंगकृष रघुवंशी ने निराश किया लेकिन रिंकू सिंह ने लखनऊ से लगभग मैच छीन लिया था लेकिन एक गलती ने केकेआर के फैंस को मायूस कर दिया।

केकेआर की गलती, जिससे हार गई टीम

रहाणे और वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद विकेटों की पतछड़ लग गई। केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह को रिंकू सिंह से पहले भेजा, जिन्होंने रनगति बढ़ाने का काम किया। अगर रमनदीप या अंगकृष की जगह रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आते तो आज मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs LSG: 40 ओवर में बने 450 से ज्यादा रन, एक छोटी सी गलती की वजह से 4 रन से हार गई केकेआर

ट्रेंडिंग वीडियो