scriptरायपुर में इस दिन से शुरू होगी लीजेंड 90 लीग, खेलते नजर आएंगे कई दिग्गज | Legend 90 League to kick off from Feb 6 in Raipur | Patrika News
क्रिकेट

रायपुर में इस दिन से शुरू होगी लीजेंड 90 लीग, खेलते नजर आएंगे कई दिग्गज

legend 90 league में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, रॉयल किंग्स पंजाब और राजस्थान किंग्स जैसी टीमें हिस्सा लेंगी।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 02:48 pm

satyabrat tripathi

Legend 90 League 2025: लीजेंड 90 लीग की शुरुआत 6 फरवरी से 18 फरवरी तक रायपुर में होगी। इस लीग में भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच, श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और मार्टिन गप्टिल जैसे बड़े नाम भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, रॉयल किंग्स पंजाब और राजस्थान किंग्स जैसी रोमांचक टीमें हिस्सा लेंगी। 90 गेंदों का नया फॉर्मेट क्रिकेट का एक अनोखा अनुभव बनाएगा।
लीजेंड 90 लीग के डायरेक्टर शिवैन शर्मा ने कहा, “हमें खुशी है कि हम यह लीग लेकर आ रहे हैं, जिसमें क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को नए और रोमांचक फॉर्मेट में देखने का मौका मिलेगा। हमें यकीन है कि यह लीग क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास बनाएगी।”
यह भी पढ़ें

Rohit-Virat Retirement: ‘रोहित और विराट अपने रिटायरमेंट का फैसला खुद कर सकते हैं’, पूर्व क्रिकेटर ने बताई ये वजह

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम में मार्टिन गप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी होंगे। जबकि दिल्ली रॉयल्स की टीम में शिखर धवन और रॉस टेलर खेलेंगे। हरियाणा ग्लैडिएटर्स में हरभजन सिंह दिखेंगे तो राजस्थान किंग्स में ड्वेन ब्रावो खेलेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जायंट्स की ओर से खेलेंगे।
दिल्ली रॉयल्स की ओर से खेलने जा रहे शिखर धवन ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस सीजन में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैदान पर अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाने के लिए तैयार हूं। मेरे सभी फैंस का प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें

U19 Women’s T20 World Cup: लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, कप्तान ने भरी हुंकार

इसके अलावा लीग में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी खेलेंगे। दिग्गज खिलाड़ियों और नए फॉर्मेट के साथ लीजेंड 90 लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरने के लिए तैयार है।

Hindi News / Sports / Cricket News / रायपुर में इस दिन से शुरू होगी लीजेंड 90 लीग, खेलते नजर आएंगे कई दिग्गज

ट्रेंडिंग वीडियो