LSG vs DC Head to Head Record
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक कुछ छह बार हुआ है। जिसमें से तीन मुकाबले एलएसजी ने अपने नाम किए हैं तो वहीं, डीसी ने भी तीन मैचों में जीत हासिल की है। इस तरह अब तक दोनों बराबरी पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले को जीतकर कौन सी टीम आगे निकलेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी और आकाश दीप। दिल्ली कैपिटल्स टीम
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुशमंथा चमीरा, त्रिपुराना विजय, फाफ डू प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।