दिग्वेश पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, पर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।” वहीं, 23 साल के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर और बड़ा जुर्माना लगा। उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। उन पर यह जुर्माना गलत भाषा का प्रयोग करने के कारण लगाया गया, जो आईपीएल के नियम 2.5 का उल्लंघन है। यह इस सीजन में उनका दूसरा ऐसा मामला था। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और अब उनके नाम कुल तीन डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। आईपीएल के अनुसार, इस स्तर के मामलों का फैसला मैच रेफरी करते हैं और उनका निर्णय अंतिम माना जाता है। इस मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कर रही थी तो आखिरी ओवर में भी 30 गज के बाहर एक फील्डर को कम रखा गया था। हालांकि उसका कोई मुंबई को फायदा नहीं हुआ और वे मैच हार गए। इस मुकाबले में ऋषभ पंत फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में एक-एक विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स की सीजन की पहली घरेलू जीत पक्की कर दी। एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: