scriptLSG vs RCB: हमारी यही कहानी रही… IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में शतक जड़ने के बावजूद हारने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द | LSG vs RCB Match Highlights Lucknow Super Giants Captain Rishabh Pant told the reason after defeat against rcb | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs RCB: हमारी यही कहानी रही… IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में शतक जड़ने के बावजूद हारने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द

LSG vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में एलएसजी की टीम 227 रन का विशाल स्‍कोर करने के बाद भी आरसीबी से हार गई। इस मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद भी मिली हार के बाद कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए।

भारतMay 28, 2025 / 06:50 am

lokesh verma

LSG vs RCB Match Highlights

LSG vs RCB Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/LucknowIPL)

LSG vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2025 के लीग चरण का आखिरी और 70 वां मैच मंगलवार 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने 8 गेंद शेष रहते छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए क्‍वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्‍की की। वहीं, एलएसजी का सातवें स्‍थान के साथ सफर खत्‍म हो गया। इस मैच में एलएसजी के कप्‍तान ने विस्‍फोटक अंदाज में शतक भी जड़ा, जो टीम के काम नहीं आया। टूर्नामेंट में अपने अभियान की समाप्ति पर कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए।

संबंधित खबरें

हमारी यही कहानी रही

मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि आपको 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है। टी20 मैच में 20 ओवर निश्चित रूप से आपको नहीं बचा सकते और हमारी यही कहानी रही है। टूर्नामेंट से पहले चोटों की बहुत चिंता थी, यही कुछ ऐसा था, जिसने हमें पूरे सीजन में नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि एलएसजी की टीम अपने 14 में से 8 मैच हार गई है।

अपने शतक को लेकर कही ये बात

आरसीबी के खिलाफ अपने शतक को लेकर पंत ने कहा कि मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी यह सफल नहीं हो पाता। आज मैंने सुनिश्चित किया कि अगर मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं तो मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। जैसा कि सभी अनुभवी खिलाड़ी करते हैं, हमेशा सर्वश्रेष्ठ से सीखते हैं। जब भी आपको शुरुआत मिले तो जितना संभव हो सके उतना बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करें। वे कैसे गेंदबाजी करने वाले थे, यह कुछ ऐसा था, जिसे मैंने ध्यान में रखा। मैंने हर गेंद को उसी तीव्रता के साथ खेला और पूरी पारी में उसी तीव्रता के साथ खेलना जारी रखा। 

पता नहीं बातचीत कहां तक ​​जाएगी

वहीं, पंत ने इस सीजन में टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ऐसे कई क्षेत्र होंगे, जिस पर हम बात करेंगे और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन सीजन खत्म होने वाला है, पता नहीं बातचीत कहां तक ​​जाएगी। मैं बस कुछ दिनों के लिए आराम करना चाहता हूं, क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 की क्‍लोजिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद रहेगी भारतीय सेना, BCCI सचिव ने किया बड़ा ऐलान

इंग्‍लैंड दौरे को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज आने वाली है और मैं सिर्फ़ उसके लिए अच्छे मूड में तैयारी कर रहा हूं। वहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में टीम के सकारात्मक पहलुओं पर बात करते हुए कहा कि हमारी बल्लेबाजी इकाई आगे बढ़ी है, कुछ विशेष गेंदबाजी प्रदर्शन भी हुए हैं। दिग्वेश राठी उनमें से एक हैं, आवेश ने कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके हैं। हमें मौके मिल रहे हैं, लेकिन हम इसे लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs RCB: हमारी यही कहानी रही… IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में शतक जड़ने के बावजूद हारने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो