हमारी यही कहानी रही
मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि आपको 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है। टी20 मैच में 20 ओवर निश्चित रूप से आपको नहीं बचा सकते और हमारी यही कहानी रही है। टूर्नामेंट से पहले चोटों की बहुत चिंता थी, यही कुछ ऐसा था, जिसने हमें पूरे सीजन में नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि एलएसजी की टीम अपने 14 में से 8 मैच हार गई है।
अपने शतक को लेकर कही ये बात
आरसीबी के खिलाफ अपने शतक को लेकर पंत ने कहा कि मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी यह सफल नहीं हो पाता। आज मैंने सुनिश्चित किया कि अगर मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं तो मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। जैसा कि सभी अनुभवी खिलाड़ी करते हैं, हमेशा सर्वश्रेष्ठ से सीखते हैं। जब भी आपको शुरुआत मिले तो जितना संभव हो सके उतना बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करें। वे कैसे गेंदबाजी करने वाले थे, यह कुछ ऐसा था, जिसे मैंने ध्यान में रखा। मैंने हर गेंद को उसी तीव्रता के साथ खेला और पूरी पारी में उसी तीव्रता के साथ खेलना जारी रखा।
पता नहीं बातचीत कहां तक जाएगी
वहीं, पंत ने इस सीजन में टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ऐसे कई क्षेत्र होंगे, जिस पर हम बात करेंगे और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन सीजन खत्म होने वाला है, पता नहीं बातचीत कहां तक जाएगी। मैं बस कुछ दिनों के लिए आराम करना चाहता हूं, क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। इंग्लैंड दौरे को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज आने वाली है और मैं सिर्फ़ उसके लिए अच्छे मूड में तैयारी कर रहा हूं। वहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में टीम के सकारात्मक पहलुओं पर बात करते हुए कहा कि हमारी बल्लेबाजी इकाई आगे बढ़ी है, कुछ विशेष गेंदबाजी प्रदर्शन भी हुए हैं। दिग्वेश राठी उनमें से एक हैं, आवेश ने कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके हैं। हमें मौके मिल रहे हैं, लेकिन हम इसे लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं।