डिकॉक के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक मेजर लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में एमआई न्यूयॉर्क से जुड़ेंगे। लिंडे ने SA20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और MI केपटाउन को पहला खिताब जिताने में अहम योगदान निभाया था।
वहीं, तेज गेंदबाज नवीन उल हक टेक्सास सुपर किंग्स को छोड़कर अब एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलेंगे। टीम ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा है, जिसमें किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान शामिल हैं। एमआई न्यूयॉर्क अपनी मजबूत टीम के साथ आगामी सीजन में खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अगर क्विंटन डी कॉक की बात करें तो वह पहले भी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। 2019 से 2021 तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 2019 सीजन में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जहां उन्होंने 16 मैचों में 529 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा।