scriptमोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने टीम इंडिया को दिया लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का मंत्र | Mohammed Shami's coach Badruddin Siddiqui gave Team India the mantra to win the Lord's Test | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने टीम इंडिया को दिया लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का मंत्र

Ind vs Eng 3rd Test Day 5: मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने इस मैच में भारतीय टीम को जीत का मंत्र देते हुए कहा है कि पिच पर गेंदें कभी नीची तो कभी ऊंची रह रही हैं। अगर भारतीय बल्लेबाज विकेट पर संयम के साथ टिककर खेलते हैं तो हम मैच जीत सकते हैं।

भारतJul 14, 2025 / 11:57 am

lokesh verma

Ind vs Eng 3rd Test Day 5

KL Rahul and Rishabh Pant (Photo Credit: x/BCCI)

India vs England 3rd Test Day 5: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। भारत को अंतिम दिन 135 रन की दरकार है। उसके पास छह विकेट शेष हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने इस मैच में भारतीय टीम को जीत का मंत्र देते हुए कहा है कि पिच पर गेंदें कभी नीची तो कभी ऊंची रह रही हैं। अगर भारतीय बल्लेबाज विकेट पर संयम के साथ टिककर खेलते हैं तो हम मैच जीत सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।

‘देश को जश्न मनाने का मौका दीजिए’

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आईएएनएस से कहा कि अभी तक हमारी टीम बहुत अच्छा खेल रही है। अगर हमारे खिलाड़ी विकेट पर टिक जाते हैं, तो हम यह मैच जीत सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने पहले मैच को छोड़कर अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। पिछला मैच भी हमने जीता है और इस मैच में जीत के बहुत करीब हैं। मैं खिलाड़ियों से बस यही कहना चाहूंगा कि आप जिस बढ़िया तरीके से खेलते आ रहे हैं, उसी तरीके से खेलिए और देश को जश्न मनाने का मौका दीजिए।

‘खिलाड़ियों को थोड़ा सब्र रखना होगा’

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं। इस समय हमारे खिलाड़ियों को थोड़ा सब्र रखना होगा। विकेट पर बॉल कभी ऊंची तो कभी नीची रह रही है। ऐसे में रुककर खेलना होगा। अभी हमारे चार विकेट गिरे हैं, लेकिन बल्लेबाजी बची है। हमें केएल राहुल पर भरोसा है। ऋषभ पंत भी मैच जिता सकते हैं।

पहली पारी में दोनों टीमें 387 के स्‍कोर पर सिमटी

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम 387 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने 104 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 के स्कोर पर सिमट गई। टीम के लिए केएल राहुल ने शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत 74 और रविंद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया जीत से महज 135 रन दूर

इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 192 रन पर सिमट गई। जो रूट (40) एक बार फिर पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी रहे। इस पारी में वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट अपने नाम किए। भारत को जीत के लिए 193 रन का मामूली टारगेट मिला, लेकिन टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। फिलहाल टीम इंडिया जीत से महज 135 रन दूर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने टीम इंडिया को दिया लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो