scriptNZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्‍यूजीलैंड ने तीसरा मैच 43 रन से जीता, पाकिस्‍तान का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ | New Zealand beat Pakistan in 3rd ODI by 43 runs and won the odi series by 3-0 | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्‍यूजीलैंड ने तीसरा मैच 43 रन से जीता, पाकिस्‍तान का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ

NZ vs PAK 3rd ODI Highlights:न्‍यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में पाकिस्‍तान को 43 से रौंदते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्‍जा कर लिया है।

भारतApr 05, 2025 / 01:06 pm

lokesh verma

NZ vs PAK
NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्‍यूजीलैंड ने टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने 43 रन से शानदार जीत दर्ज की है। बारिश से बाधित इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम ने बारिश के चलते निर्धारित 42 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर स्‍कोर बोर्ड पर 264 रन टांगे। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 40 ओवर में 221 रन पर ही ढेर हो गई।

संबंधित खबरें

मारिउ और ब्रेसवेल ने जड़े अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने अपना पहला विकेट महज 13 रन के स्‍कोर निक केली के रूप पर खो दिया। इसके बाद राइज़ मारिउ (58) और माइकल ब्रेसवेल (59) के अर्धशतकों बदौलत न्‍यूजलैंड ने अंतत: निर्धारित 42 ओवर (बारिश के चलते ओवर घटाए गए।) में आठ विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। वहीं, पाकिस्‍तान की ओर से आकिफ जावेद ने चार तो नसीम शाह ने दो विकेट लिए।

इमाम उल हक को सीधे मुंह पर लगी गेंद

42 ओवर में 265 रन के विशाल स्‍कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान को तब सबसे बड़ा झटका लगा, जब सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक को रन लेते समय सीधे मुंह पर गेंद लग गई। इसके बाद उन्‍हें तत्‍काल हॉस्पिटल ले जाया गया। उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद अब्‍दुल्‍ला शफीक का साथ देने बाबर आजम आए और पाकिस्‍तान को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए शफीक और बाबर आजम के बीच 73 रन की साझेदारी हुई।
शफीक 33 रन बनाकर बेन सीयर्स का शिकार बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पाकिस्‍तान की पूरी टीम महज 221 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्‍तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्‍यादा 50 रन की पारी खेली। वहीं, न्‍यूजीलैंड की ओर से बेन सीयर्स ने पांच विकेट हाल किया तो जैकब डफी ने दो विकेट चटकाए।

बेन सीयर्स ने दोनों मैचों में किया पांच विकेट हॉल

न्‍यूजीलैंड के लिए मध्‍यक्रम में अर्धशतकीय पारी और एक विकेट चटकाने के लिए माइकल ब्रेसवेल को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बेन सीयर्स रहे, जिन्‍होंने इस सीरीज मे दो मैच खेले और दोनों ही मैचों में पांच विकेट हॉल अपने नाम किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्‍यूजीलैंड ने तीसरा मैच 43 रन से जीता, पाकिस्‍तान का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो