न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए हैं। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। यहां से अगर दक्षिण अफ्रीका को फ़ाइनल में जगह बनाई है तो उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज़ करनी होगी।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। आठवें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने विल यंग (21) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई। रचिन ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना पांचवां एकदिवसीय शतक बनाया। 33वें ओवर में कगिसो रबाडा ने रचिन रविंद्र को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (108) रनों की पारी खेली।
इसके बाद केन विलियमसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 15वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वियान मुल्डर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (102) रन बनाये। टॉम लेथम (चार) रन बनाकर आउट हुये। 47वें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने डैरिल मिचेल (49) को आउट किया।
50वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल (16) रन बनाकर आउट हुये। ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 49) रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी को तीन विकेट मिले। कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। वियान मुल्डर ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।