scriptइस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी | NZ vs SL 2nd ODI Maheesh Theekshana becomes 7th Sri Lanka bowler to pick hat-trick in One day | Patrika News
क्रिकेट

इस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी

New Zealand vs Sri Lanka: महीश तीक्षणा हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के 7वें गेंदबाज है। हालाकि खास बात यह है कि महीश तीक्षणा न्यूजीलैंड की धरती पर हैट्रिक पूरी करने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 04:03 pm

satyabrat tripathi

Maheesh Theekshana hat-trick: श्रीलंका के 24 वर्षीय स्पिनर महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार को बारिश प्रभावित 37-37 ओवर के मुकाबले में यह उपलब्धि दो ओवर में हासिल की।

संबंधित खबरें

महीश तीक्षणा ने 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर क्रमशः मिचेल सैंटनर और नाथन स्मिथ को आउट किया। इसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हैनरी को चलता कर हैट्रिक पूरी की। महीश तीक्षणा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें श्रीलंकाई क्रिकेटर है। उनसे पहले श्रीलंका के लिए चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा, दिलशान मदुशंका, थिसारा परेरा, परवेज महरूफ और वानिंदु हसरंगा यह कारनामा कर चुके हैं। हालाकि खास बात यह है कि महीश तीक्षणा न्यूजीलैंड की धरती पर हैट्रिक पूरी करने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज है। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

दस साल बाद भारत से टेस्ट सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग सकता है तगड़ा झटका

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे

महीश तीक्षणा IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताब जीत में अहम योगदान दिया था, जिसमें उन्होंने 13 मैच में 11 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए केवल 5 मैच खेले । आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा को रिलीज कर दिया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 4.40 करोड़ में साइन किया।

श्रीलंका की लगातार दूसरी हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी को उतरी न्यूजीलैंड टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में निर्धारित 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने 79 रन, मार्क चैपमैन ने 62 रन, डेरिल मिचेल ने 38 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा के 4 विकेट के अलावा, वानिंदु हसरंगा ने 2 जबकि ईशान मलिंगा और असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: सिर्फ टेस्ट ही नहीं अगर ऐसा हुआ तो वनडे से भी बाहर होंगे विराट – रोहित, पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। उसकी खराब शुरुआत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका ने अपने 5 विकेट पर 79 तक गंवा दिए थे। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे मैच 113 रन से जीता। श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस ही अर्द्धशतकीय (64) पारी खेल सके। उनके अलावा जनिथ लियानागे ने 22 और कामिन्दु विक्रमसिंघे ने 17 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें

शुभमन गिल को इस दिग्गज ने कहा ओवररेटेड, बताया क्यों कर देना चाहिए टीम से बाहर

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था। लगातार दो जीत के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त कायम कर ली है। अब दोनों टीमें 11 जनवरी को ऑकलैंड में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ेंगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो