505 रन के साथ टॉप पर कोहली
आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल भले ही 465 रन के साथ इस रेस में छठे नंबर हैं, लेकिन आज मुंबई के खिलाफ अगर वह बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो ऑरेंज कैप उनके सिर पर भी सज सकती है।
सुदर्शन को चाहिए सिर्फ दो रन
विराट कोहली से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए साई सुदर्शन को महज दो रन चाहिए। साई ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया है। उनकी बल्लेबाजी और दमदार साझेदारी के दम पर जीटी विपक्षी टीमों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। सूर्या को 31 तो गिल को 41 रन की दरकार
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर आज उनका भी बल्ला चलता है, तो वह भी ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार सकते हैं। ऑरेंज कैप कब्जा करने के सूर्या को 31 रन की दरकार होगी। आज ऑरेंज कैप की रेस में जीटी के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। अगर वह आज 41 रन बनाने में सफल रहे तो इस रेस में टॉप पर पहुंच जाएंगे।
जीतने वाली टीम छू लेगी 16 अंकों का जादुई आंकड़ा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम 16 अंकों का जादुई आंकड़ा हासिल कर लेगी। जिससे उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो सकती है।