scriptविराट कोहली से आज ऑरेंज कैप छिननी तय! मुंबई-गुजरात के इन 3 खिलाड़ियों के बीच होगी जंग | orange cap update virat kohli sai sudarshan suryakumar yadav shubman gill | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली से आज ऑरेंज कैप छिननी तय! मुंबई-गुजरात के इन 3 खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

Orange Cap Update: आईपीएल 2025 में सबसे ज्‍यादा 505 रन के साथ विराट कोहली ऑरेज कैप की दौड़ में टॉप पर हैं। लेकिन आज 6 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में उनसे ये कैप छिननी तय है। उनकी जगह साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से कोई एक इस कैप पर कब्‍जा कर सकता है।

भारतMay 06, 2025 / 02:06 pm

lokesh verma

Virat kohli
Orange Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अब हर एक मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों के समीकरण बदल रहे हैं। कभी आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ जाते हैं तो कभी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुंदर्शन। अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप पर कोहली का कब्‍जा है, लेकिन आज साई सुदर्शन या सूर्यकुमार यादव या फिर शुभमन गिल में से किसी एक के सिर पर ये कैप नजर आने वाली है।

संबंधित खबरें

505 रन के साथ टॉप पर कोहली

आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल भले ही 465 रन के साथ इस रेस में छठे नंबर हैं, लेकिन आज मुंबई के खिलाफ अगर वह बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो ऑरेंज कैप उनके सिर पर भी सज सकती है।

सुदर्शन को चाहिए सिर्फ दो रन

विराट कोहली से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए साई सुदर्शन को महज दो रन चाहिए। साई ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया है। उनकी बल्लेबाजी और दमदार साझेदारी के दम पर जीटी विपक्षी टीमों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत को अब छोड़ देनी चाहिए… LSG के कप्तान का खराब प्रदर्शन देख आरोन फिंच ने दी खास सलाह

सूर्या को 31 तो गिल को 41 रन की दरकार

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर आज उनका भी बल्ला चलता है, तो वह भी ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार सकते हैं। ऑरेंज कैप कब्‍जा करने के सूर्या को 31 रन की दरकार होगी। आज ऑरेंज कैप की रेस में जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। अगर वह आज 41 रन बनाने में सफल रहे तो इस रेस में टॉप पर पहुंच जाएंगे।

जीतने वाली टीम छू लेगी 16 अंकों का जादुई आंकड़ा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम 16 अंकों का जादुई आंकड़ा हासिल कर लेगी। जिससे उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली से आज ऑरेंज कैप छिननी तय! मुंबई-गुजरात के इन 3 खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

ट्रेंडिंग वीडियो