scriptपाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टी-20 विश्वकप में किया था निराश | Pakistan allrounder Imad Wasim announced his retirement from international cricket | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टी-20 विश्वकप में किया था निराश

Pakistan allrounder Imad Wasim announced his retirement: पाकिस्तान के ऑलराउडर इमाद वसीम ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 06:18 pm

satyabrat tripathi

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउडर इमाद वसीम ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से की। हालाकि 35 वर्षीय खिलाड़ी घरेलू और विश्व भर की क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेगा।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के लिए 2017 चैंपियंस जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इमाद वसीम ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और हरी जर्सी पहनना अविस्मरणीय क्षण है। आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। उतार-चढ़ाव के दौरान आपके प्रोत्साहन ने मुझे अपने प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि यह अध्याय समाप्त हो रहा है, लेकिन मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए तरीके से मनोरंजन करता रहूंगा। सभी का धन्यवाद।
यह भी पढ़ें

NZ vs ENG 3rd Test Live Streaming: भारत का सूपड़ा साफ करने वाली न्यूजीलैंड का अंग्रेज करेंगे सफाया? जानें कहां देखें लाइव

पाकिस्तान टीम से चल रहे थे बाहर

आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 के दौरान इमाद वसीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने इसी वर्ष टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से पूर्व 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने टी-20 विश्व कप में कुल तीन टी-20 मैच खेले थे और कुल 19 रन बनाए थे। विश्व कप में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय करियर

इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 55 वनडे मैच में कुल 986 रन और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 554 रन बनाए हैं। वहीं 35 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने 55 वनडे में कुल 44 विकेट जबकि 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 73 विकेट चटकाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टी-20 विश्वकप में किया था निराश

ट्रेंडिंग वीडियो