scriptSA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट 10 विकेट से हारने वाली पाकिस्तान टीम को अब ICC ने दिया झटका | Pakistan fined for slow over-rate in second Test vs South Africa | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट 10 विकेट से हारने वाली पाकिस्तान टीम को अब ICC ने दिया झटका

SA vs PAK: आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए पाकिस्तान पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ WTC के 5 अंक काटे हैं।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 10:38 pm

satyabrat tripathi

SA vs PAK: पाकिस्तान पर केपटाउन में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक काटे गए हैं।

संबंधित खबरें

ICC ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया है, क्योंकि पाकिस्तान को समय को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य से पांच ओवर कम होने का दोषी पाया गया।”
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक टीम को प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। पाकिस्तान के कुल अंकों में से पांच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Virat Kohli and Rohit Sharma: गौतम गंभीर की मानेंगे बात, घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे रोहित-विराट?

इसके अलावा, खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की ओर से अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए आईसीसी को औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने आरोप तय किए थे।
यह भी पढ़ें

सिडनी में इस ऑस्ट्रेलियाई की बुमराह से हुई थी नोकझोंक, अब सरेआम अपनी गलती मानी

दक्षिण अफ्रीका द्वारा मेहमान टीम पर फॉलो-ऑन लागू करने और दूसरी पारी में उन्हें 478 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने मैच 10 विकेट से गंवा दिया। प्रोटियाज ने सोमवार को बिना कोई विकेट खोए 58 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की और पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई।
टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम 11 जून से लॉर्ड्स में WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की गत विजेता है, जिसने 2023 में ओवल में फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट 10 विकेट से हारने वाली पाकिस्तान टीम को अब ICC ने दिया झटका

ट्रेंडिंग वीडियो