मुनरो ने अंपायर से की शिकायत
यह घटना मैच के 10वें ओवर में हुई, जब इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और सामने मुनरो व एंड्रीज गौस मौजूद थे। इफ्तिखार की एक यॉर्कर गेंद पर मुनरो ने तुरंत अंपायर को इशारा कर चकिंग का आरोप लगाया। इसके बाद इफ्तिखार भी सीधे अंपायर से अपनी सफाई देने पहुंचे और मामला गर्मा गया। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बीच में कूद पड़े और मुनरो से भिड़ गए। दोनों टीमें आपस में उलझती दिखीं, जिसे शांत कराने के लिए मैदान पर मौजूद अंपायरों को बीच में आना पड़ा।
क्या है चकिंग? जानिए विवाद की वजह
चकिंग या भट्टा गेंदबाजी उस स्थिति को कहते हैं जब गेंदबाज गेंद फेंकते समय तय सीमा (15 डिग्री) से अधिक कोहनी मोड़ता है। यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पष्ट रूप से परिभाषित है। अगर कोई बॉलर गेंद को थ्रो करने के अंदाज में फेंकता है, तो वह अवैध गेंदबाजी की श्रेणी में आता है।
विवाद का असर मुनरो की बल्लेबाज़ी पर, अगले ओवर में हुए आउट
घटना के बाद खेल में कुछ मिनटों का ब्रेक लिया गया, जिससे मुनरो की लय भंग हो गई। नतीजतन, अगले ही ओवर में स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें आउट कर दिया। मुनरो ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली थी। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एंड्रीज गौस और कॉलिन मुनरो की शानदार साझेदारी की मदद से 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की। गौस ने 80 और मुनरो ने 45 रनों की पारी खेली।