टीम इंडिया सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में वह हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात स्थित दुबई में खेलेगी। हालाकि मेजबानी के अधिकारी पाकिस्तान के पास ही है। ऐसे मेजबान देश के तौर पर भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। वैसे देखा जाए तो इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों?
दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट में जर्सी पर लोगो के साथ मेजबान देश का नाम और वर्ष लिखना जरूरी है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है। ऐसे में सभी टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाना होगा। यही कारण है कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है। टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के ठीक नीचे लिखा जा सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पाकिस्तान की जर्सी पर भी था भारत का नाम
आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 का मेजबान भारत था। इस वजह से पाकिस्तान को नियमानुसार, अपनी जर्सी पर INDIA लिखना पड़ा था। साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी पर INDIA का नाम और वर्ष लिखा था। वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान था। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के श्रीलंका में खेले थे, जहां किसी भी टीम की जर्सी पर मेजबान के तौर पर पाकिस्तान का नाम और वर्ष अंकित नहीं था। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की कड़ी आलोचना की थी।