scriptये धमाकेदार शुरुआत… केन विलियमसन भी हुए पंजाब के इस बल्लेबाज के मुरीद, बोले- पिच आसान नहीं थी | PBKS vs LSG highlights Kane Williamson reaction on Prabhsimran Singh batting in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

ये धमाकेदार शुरुआत… केन विलियमसन भी हुए पंजाब के इस बल्लेबाज के मुरीद, बोले- पिच आसान नहीं थी

Kane Williamson on Prabhsimran Singh: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से जमकर रन बरसे। न्‍यूजीलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन भी उनकी इस पारी के मुरीद हो गए हैं।

भारतApr 02, 2025 / 03:15 pm

lokesh verma

Kane Williamson on Prabhsimran Singh: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स इलेवन के प्रभसिमरन सिंह की शानदार पारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पारी ने जीत की मजबूत नींव रखी। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर जहां मजबूत शुरुआत दी। वहीं, कप्तान अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक (नाबाद 52) बनाया। जबकि वढेरा ने नाबाद 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी वजह से पंजाब किंग्‍स ने 22 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रभसिमरन ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

केन विलियमसन ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि ये धमाकेदार शुरुआत थी। पहली पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं लग रही थी और इस पर खेलना मुश्किल था। हालांकि, प्रभसिमरन ने खुद को इससे प्रभावित नहीं होने दिया, वह इरादे के साथ मैदान में आए, पहला पंच मारा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 34 गेंदों पर उसकी 69 रन की पारी अविश्वसनीय थी। उसकी पारी ने श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा के लिए पारी को समाप्त करने के लिए एकदम सही मंच तैयार किया।

अर्शदीप सिंह की भी की तारीफ

इससे पहले अर्शदीप सिंह ने 3-31 के आंकड़े के साथ मुकाबले का नेतृत्व किया और एलएसजी को 171/7 तक सीमित कर दिया। अर्शदीप के प्रदर्शन पर विलियमसन ने कहा कि तेज गेंदबाज ने शुरुआत के साथ-साथ अंतिम ओवर में भी अपनी भूमिका खूबसूरती से निभाई। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से भारतीय सेटअप का हिस्सा रहे हैं। वह समझता है कि धैर्य और सही क्षेत्रों में बल्लेबाजी करने से सीम गेंदबाजों को परिणाम मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, अब सिर्फ 6 मैच ही खेलेंगे माही, CSK के हेड कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट

पंजाब के पास बेहतरीन संतुलन

विलियमसन ने कहा कि पावरप्ले को नियंत्रित करना अक्सर खेल के लिए टोन सेट करता है और अर्शदीप ने शुरुआत और अंतिम ओवर दोनों में अपनी भूमिका को खूबसूरती से निभाया। विलियमसन ने पीबीकेएस के प्रदर्शन पर आगे कहा कि उस टीम को लेकर काफी चर्चा है और कई खिलाड़ी और कमेंटेटर उनकी टीम के संतुलन पर चर्चा कर रहे हैं। निश्चित रूप से उनके पास एक बेहतरीन संतुलन है।

बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व कर रहे श्रेयस

उन्‍होंने आगे कहा कि इस समय पंजाब संभवतः ऐसी टीम है, जिस पर नजर रखी जानी चाहिए। बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व किया गया है। श्रेयस अय्यर आगे बढ़ रहे हैं, वे बाहरी शोर से पूरी तरह से अप्रभावित रहते हैं और केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वह वास्तव में शानदार है, जिसे देखना शानदार है और यह उनके आसपास के खिलाड़ियों को भी प्रभावित करता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ये धमाकेदार शुरुआत… केन विलियमसन भी हुए पंजाब के इस बल्लेबाज के मुरीद, बोले- पिच आसान नहीं थी

ट्रेंडिंग वीडियो