आईपीएल में गेंदबाजों की परेशानी पर बोले अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करना असंभव हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर स्टंप को खेल में बनाए रखना संभव नहीं था। उन्होंने युजवेंद्र चहल के मामले का हवाला देते हुए बताया कि कैसे वह गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को फुल-टॉस गेंदबाजी करने के बावजूद सिर्फ सिंगल देकर बच निकलने में कामयाब रहे।‘गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं’
अश्विन ने कहा कि आपने देखा होगा कि गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं। मैं इसके बारे में बात करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों को जल्द ही निजी मनोचिकित्सकों के साथ रहना होगा। मैं वास्तव में यही कहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ठीक है, लोग कहते हैं कि गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं। इस तर्क को सही माना जाना चाहिए। लेकिन कई मामलों में गेंदबाजी करना सचमुच असंभव हो गया है। कुछ मैदानों पर आप स्टंप को खेल में नहीं रख सकते। हम सभी को लगता था कि जब हम छोटे थे तो फुल टॉस मारना आसान था, लेकिन कुछ सतहों पर गेंद फुल टॉस की तुलना में बेहतर तरीके से पिच होती है और बल्ले पर आती है। यह भी पढ़ें