scriptIPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की खुली आंखें, बचे हुए सीजन के लिए इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा | Rajasthan Royals Pick Lhuan-Dre Pretorius For The Injured Nitish Rana for rest of IPL 2025 season | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की खुली आंखें, बचे हुए सीजन के लिए इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा

राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा की जगह दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लुआन-द्रे प्रिटोरियस को टीम से जोड़ा है। प्रिटोरियस को 30 लाख के बेस प्राइज़ में स्क्वाड में शामिल किया गया है।

भारतMay 08, 2025 / 09:57 am

Siddharth Rai

DC vs RR Playing 11
Lhuan-Dre Pretorius, Rajasthan Royals, IPL 2025: पहले सीज़न की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम को कई करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। राजस्थान फिलहाल छह अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।
राजस्थान के खराब प्रदर्शन की एक प्रमुख वजह प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा। कप्तान संजू सैमसन, तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा जैसे अहम खिलाड़ी सीज़न के बीच में ही चोट के कारण बाहर हो गए। बेंच स्ट्रेंथ की कमी के कारण टीम इन खिलाड़ियों का प्रभावी विकल्प नहीं ढूंढ सकी और लगातार मुकाबलों में हार का सामना करती रही।
हालांकि अब बचे हुए दो मुकाबलों के लिए टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। नितीश राणा की जगह दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लुआन-द्रे प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर स्क्वाड में जोड़ा गया है। प्रिटोरियस ने इस साल की शुरुआत में एसए20 लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान आकर्षित किया था।
प्रिटोरियस अब तक 33 टी20 मैचों में 911 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है। वह एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जो राजस्थान रॉयल्स की सहयोगी फ्रेंचाइज़ी है।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के इस सीज़न में अब केवल दो मैच शेष हैं। टीम 12 मई को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी, जबकि 16 मई को अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की खुली आंखें, बचे हुए सीजन के लिए इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से जोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो