वनडे फॉर्मेट से संन्यास को लेकर कही ये बात
रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि वे वनडे फॉर्मेट नहीं छोड़ने वाले हैं। मैच के बाद रोहित ने संन्यास के सवाल पर कहा कि अभी कोई फ्यूचर प्लानिंग नहीं है। जैसा चल रहा है, चलता रहेगा। मैं अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। इसलिए कोई अफवाह न फैलाएं। बता दें कि हिटमैन ने फाइनल में 41 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रन की अहम पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।‘भीड़ ने दुबई को हमारा घरेलू मैदान बना दिया’
भारतीय कप्तान ने खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा सपोर्ट किया। भीड़ शानदार थी, यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया। उन्होंने मैच को लेकर कहा कि सिर्फ़ इस मैच में ही नहीं, बल्कि शुरुआत से ही ख़ासतौर पर हमारे स्पिनरों ने कभी निराश नहीं किया। हम इस तरह की पिचों पर खेलने में उनकी ताकत को समझते हैं, इससे उन्हें मदद मिली और हमने इसका फ़ायदा उठाया। हमने वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और पूरे टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी में बहुत निरंतरता रही। यह भी पढ़ें