scriptरोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब कौन होगा यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर? ये 3 खिलाड़ी रेस में | rohit sharma test retirement now who will yashasvi Jaiswal opening partner of in england | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब कौन होगा यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर? ये 3 खिलाड़ी रेस में

Yashasvi Jaiswal Opening Partner: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? भारत के दूसरे ओपनर के रूप में तीन बल्‍लेबाजों को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। आइये जानते हैं इनके बारे में-

भारतMay 08, 2025 / 08:47 am

lokesh verma

Yashasvi Jaiswal Opening Partner: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के बाद अब टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर सभी को चौंका दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब उनका कोई विकल्प तलाशना होगा। उन्होंने जाहिर तौर पर पहले ही एक नए कप्‍तान फैसला कर लिया है, जो संभवतः अगले वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC) तक भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान होगा। लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ़ कप्‍तान ही नहीं, बल्कि एक ओपनर भी तलाशने की ज़रूरत है। रोहित शायद 2019 से लेकर 2024 के अंत में अपने खराब फॉर्म तक के सबसे बेहतरीन ओपनर थे। अब यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन हो सकता है? आइये जानते हैं। 

संबंधित खबरें

दूसरे ओपनर के तीन दावेदार

बता दें कि बीसीसीआई ने नया टेस्‍ट कप्‍तान पहले ही ढूंढ लिया होगा, लेकिन उसके लिए यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर ढूंढना आसान नहीं होगा। टीम में पहले से ही कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो यशस्वी जायसवाल के साथ जोड़ी बना सकते हैं। वहीं, बोर्ड की नजर आईपीएल पर भी होगी, जिसमें कुछ प्‍लेयर्स ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। फिलहाल तीन बल्‍लेबाजों को भारत के दूसरे ओपनर के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देख जा रहा है।

शुभमन गिल का इंग्‍लैंड में खराब रिकॉर्ड

बता दें कि शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी। भले ही वे चेतेश्वर पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर आ गए हों, लेकिन उनकी आधी पारियां ओपनर के तौर पर ही आई हैं। शानदार शुरुआत के बावजूद उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं। इंग्लैंड में गेंद कितनी तेजी से घूमती है, खासकर शुरुआत में, ऐसे में गिल जायसवाल के जोड़ीदार के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प नहीं हो सकते हैं। वह इंग्लैंड में सिर्फ़ 3 मैच खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने महज 14.66 के औसत से रन बनाए हैं।

केएल राहुल के लिए मामला

वहीं, केएल राहुल ने नंबर पांच को छोड़कर नंबर एक से लेकर नंबर छह तक हर स्थान पर बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया में रोहित के खराब फॉर्म के कारण वह ओपनिंग करने के लिए वापस आ गए। उन्होंने वहां दो अर्धशतक बनाए और टीम इंडिया को अक्सर अच्छी शुरुआत दी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी अच्छी दिखी। ऐसे में वह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ 18 पारियों में 37.31 के औसत से 597 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच, केकेआर की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर फेरा पानी

साई सुदर्शन भी दौड़ में शामिल

राहुल और गिल के विपरीत साई सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने सिर्फ़ 4 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। लेकिन आईपीएल में दबाव में खेलते हुए उन्होंने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपने डेब्यू के बाद से सुदर्शन लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्‍होंने 36 मैचों में सिर्फ़ तीन बार सिंगल-डिजिट स्कोर किया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 4 मैचों में 304 रन बनाए। उनका औसत 76 रहा और उन्होंने दिल्ली के खिलाफ़ दोहरा शतक भी बनाया। इसके अलावा उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए भी खेला है। वह भी इंग्‍लैंड भारत दूसरे ओपनर की भूमिका में फिट हो सकते हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब कौन होगा यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर? ये 3 खिलाड़ी रेस में

ट्रेंडिंग वीडियो