T20i में सबसे अधिक 200+ की रन चेज करने वाली टीम
5 बार – साउथ अफ्रीका 5 बार – भारत 5 बार – ऑस्ट्रेलिया 3 बार – इंग्लैंड 3 बार – पाकिस्तान 2 बार – वेस्टइंडीज 1 बार – न्यूजीलैंड 1 बार – बांग्लादेश
पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने जहां भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है तो वहीं इस मैच में हार के साथ पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। ये पहली बार है, जब पाकिस्तान की टीम 200 से अधिक के स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की हार में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में 195 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी थी। रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब के 98 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने 19.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 117 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। मैच के हीरो रहे रीजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।