अब तीसरे मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान की नजर इतिहास रचने पर होगी तो साउथ अफ्रीका अपनी लाज बचाने उतरेगी। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2002 से द्वीपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान इतिहास में कभी भी इन दोनों के बीच सीरीज का फैसला एकतरफा नहीं हुआ है। पाकिस्तान के पास पहली बार साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने का मौका है। 2002-3 में जब पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका गई थी तो उसे 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान ने 5 बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया है और 2 बार सफलता मिली है।
2 बार साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है पाक
हालांकि इतिहास में कभी भी पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ नहीं किया है। 2006-7 में जब पाकिस्तान की टीम अफ्रीका दौरे पर गई थी तो 5 मैचों की सीरीज में उन्हें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 2012-13 में साउथ अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी। 2013-14 में पाकिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज पर कब्जा किया। 2018-19 में फिर पाकिस्तान को 3-2 से हार झेलनी पड़ी। 2021 में पाकिस्तान ने 2-1 से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया। इस सीरीज में पाकिस्तान हार तो नहीं सकती, क्योंकि 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, बल्कि उनके पास इतिहास रचने का मौका जरूरत है।