सीजन 2022 से अब तक हुए मुकाबलों में आरआर सिर्फ एक बार ही जीटी के खिलाफ जीतने में कामयाब रही है। आरआर को यह जीत 2023 सीजन में मिली थी। उसके बाद से लगातार सभी मैच जीटी ने जीते हैं। लेटेस्ट मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में आरआर 159 रन बनाकर ही ढेर हो गए। इससे पहले आरआर 2023 में आरसीबी के खिलाफ आउट हुए थे, जब उन्होंने केवल 59 ही रन बनाए थे।
साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
जीटी की जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन, जिन्होंने ओपनिंग में आकर 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया। साई सुदर्शन आईपीएल की पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 977 रन बनाए हैं। ताजा मुकाबले में साई सुदर्शन जहां बल्लेबाजी में स्टार रहे तो गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा छाए रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान और आर अश्विन ने भी 2-2 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को भी 1-1 विकेट मिला।