गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर ने 25 गेंदों पर 36 और शाहरुख़ खान ने 20 गेंदों पर तेज़तर्रार 36 रनों की पारी खेली।
गुजरात को पहला झटका महज़ 14 रन पर लगा, जब जोफ्रा आर्चर ने कप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। गिल केवल 2 रन ही बना सके। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की। 94 के स्कोर पर महीश तीक्षणा ने बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद साई सुदर्शन को शाहरुख़ खान का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 154 रन के स्कोर पर तीक्षणा ने एक बार फिर सफलता दिलाई, इस बार शाहरुख़ खान को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
रदरफोर्ड ने 3 गेंदों पर 6 रन बनाए और संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। इसके बाद तुषार देशपांडे ने साई सुदर्शन का अहम विकेट लेकर गुजरात को पांचवां झटका दिया। राशिद खान भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्होंने 4 गेंदों पर 12 रन बनाए, उन्हें भी देशपांडे ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।
अंत में राहुल तेवतिया ने तेजी से रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। तेवतिया ने 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 24 रन की अहम पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 सफलता मिली।