मैदान पर गोयनका और पंत के बीच बातचीत
दरअसल, आशुतोष शर्मा ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही मैच जिताऊ सिक्स जड़ा तो ऋषभ पंत निराश हो गए। इसके बाद वह डगआउट में पहुंचे तो वहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी आ गए। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या बातचीत हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि गोयनका पंत की क्लास लगा रहे हैं। नया कप्तान, पुरानी कहानी
बता दें कि
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के हारने के बाद केएल राहुल की डगआउट में संजीव गोयनका के क्लास लगाने को लेकर काफी आलोचना हुई थी। कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को भी देखने को मिला। जब पंत और उनकी टीम डीसी को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हराने में विफल रही।
राहुल बनाम गोयनका
पिछले सीजन में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को टीम के मालिक से सार्वजनिक रूप से फटकार खाते हुए कैमरे पर कैद किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। कई क्रिकेटर और फैंस ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने की आलोचना की थी। उस दौरान ऑन एयर कमेंटेटर ने कहा था कि आपको हमेशा लगता है कि ये बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे ही होनी चाहिए। इतने सारे कैमरे हैं कि कुछ भी बच नहीं सकता। उसके बाद केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली थी।