scriptनया कप्तान, पुरानी कहानी… लखनऊ की हार के बाद मैदान पर उतरे मालिक संजीव गोयनका, पंत की लगाई क्‍लास! | Sanjiv Goenka Rishabh Pant conversation after Lucknow Super Giants defeat against delhi capitals | Patrika News
क्रिकेट

नया कप्तान, पुरानी कहानी… लखनऊ की हार के बाद मैदान पर उतरे मालिक संजीव गोयनका, पंत की लगाई क्‍लास!

Sanjiv Goenka Rishabh Pant Conversation: आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली हार ने एक बार फिर पिछले आईपीएल की यादें ताजा कर दीं। जब लखनऊ के हारने के बाद फैंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ने कप्‍तान केएल राहुल की क्‍लास लगाई थी।

भारतMar 25, 2025 / 09:48 am

lokesh verma

Sanjiv Goenka Rishabh Pant Conversation: आईपीएल 2025 का चौथा मैच सोमवार को विशाखापट्टनम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की विस्‍फोटक पारियों की बदौलत डीसी ने एलएसजी के जबड़े से हारा हुआ मैच जीत लिया। इस हार के बाद लखनऊ के खेमे में मायूसी छा गई। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत से काफी नाराज दिखे। मैच के बाद गोयनका मैदान पर उतर आए और पंत के साथ बातचीत करते हुए देखे गए। इस बातचीत से 2024 में पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ हुई बातचीत की यादें ताजा हो गईं।

मैदान पर गोयनका और पंत के बीच बातचीत

दरअसल, आशुतोष शर्मा ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही मैच जिताऊ सिक्‍स जड़ा तो ऋषभ पंत निराश हो गए। इसके बाद वह डगआउट में पहुंचे तो वहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी आ गए। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। हालांकि ये साफ नहीं है कि क्‍या बातचीत हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि गोयनका पंत की क्‍लास लगा रहे हैं।

नया कप्तान, पुरानी कहानी

बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के हारने के बाद केएल राहुल की डगआउट में संजीव गोयनका के क्‍लास लगाने को लेकर काफी आलोचना हुई थी। कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को भी देखने को मिला। जब पंत और उनकी टीम डीसी को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हराने में विफल रही। 
यह भी पढ़ें

LSG के जबड़े से आखिरी ओवर में जीत छीनने वाले आशुतोष ने बताया विस्‍फोटक पारी का राज

राहुल बनाम गोयनका

पिछले सीजन में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को टीम के मालिक से सार्वजनिक रूप से फटकार खाते हुए कैमरे पर कैद किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। कई क्रिकेटर और फैंस ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने की आलोचना की थी। उस दौरान ऑन एयर कमेंटेटर ने कहा था कि आपको हमेशा लगता है कि ये बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे ही होनी चाहिए। इतने सारे कैमरे हैं कि कुछ भी बच नहीं सकता। उसके बाद केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / नया कप्तान, पुरानी कहानी… लखनऊ की हार के बाद मैदान पर उतरे मालिक संजीव गोयनका, पंत की लगाई क्‍लास!

ट्रेंडिंग वीडियो