श्रेयस अय्यर– श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मिले हर मौके को भुनाया है और चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। पिछली बार बीसीसीआई की सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद से वह लगातार रन बना रहे हैं। उनके शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी (243 रन) हैं, जबकि पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (263 रन) हैं।
रियान पराग– भारत के लिए 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एक वनडे मैच खेल चुके 23 वर्षीय ऑलराउंडर रियान पराग भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2024 में खेला था। ऐसे में उन्हें BCCI की आगामी एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिलती है तो किसी के लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी।
वरुण चक्रवर्ती– आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का बीसीसीआई की सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। उन्हें ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था। उनकी असाधारण गेंदबाजी ने भारत की इंग्लैंड पर 4-1 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां उन्होंने 9.85 की प्रभावशाली औसत से 14 विकेट चटकाए थे।
आकाश दीप– भारत की ओर से अब तक 7 टेस्ट मैच में कुल 15 विकेट चटकाने वाले आकाश दीप ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में खेला था। 28 वर्षीय गेंदबाज भी बीसीसीआई की सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिलती है तो किसी को हैरानी नहीं होगी।
हर्षित राणा- आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया। उन्होंने बेहद कम समय में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया और अपनी शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम प्रबंधन की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। अब तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 17 विकेच चटकाए हैं। इस बार उनको बीसीसीआई की सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।
रमनदीप सिंह– बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इस बार रमनदीप सिंह के शामिल किए जाने की संभावना है, खासकर इमर्जिंग एशिया कप में उनके मजबूत प्रदर्शन और एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी क्षमता को देखते हुए। उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 15 रन बनाए हैं और कुल एक विकेट चटकाए हैं।