scriptNZ vs SA, 2nd Semifinal Highlights: डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद हारा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने 50 रन से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह | South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Highlights: David miller century NZ beat SA by 50 wickets and qualify for finals of champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs SA, 2nd Semifinal Highlights: डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद हारा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने 50 रन से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह

NZ vs SA, Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में प्रोटीज 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सके।

भारतMar 05, 2025 / 10:36 pm

Siddharth Rai

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Highlights: खब्बू बल्लेबाज डेविड मिलेर के तूफानी शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में 50 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फ़ाइनल में जगह बना ली है। जहां रविवार यानि 9 मार्च को उनका मुक़ाबला भारत से होगा।
लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में प्रोटीज 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने 67 गेंद पर 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उनके अलावा एक बार फिर रासी वान डेर डुसैन ने अर्धशतक लगाते हुए 66 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन और कप्तान तेंबा बावुमा ने 71 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट झटके।
363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 20 रन के स्कोर पर अपने रायन रिकलटन (17) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रासी वान दर दुसें ने कप्तान तेम्बा बवूमा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। 23वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने तेम्बा बवूमा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तेम्बा बवूमा ने 71 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।
27वें ओवर में सैंटनर ने रासी वान दर दुसें को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। रासी वान दर दुसें ने 66 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (69) रनों की पारी खेली। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संधर्ष करते दिखे और अपने विकेट गवांते रहे। हाइनरिक क्लासन (तीन), एडन मारक्रम (31), वियान मुल्डर (आठ), मार्को यानसन (तीन), केशव महाराज (एक) और कगिसो रबाडा (16) रन बनाकर आउट हुये
डेविड मिलर अंत तक डटे रहे और आखिरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर मैच में रोमांच भरने का प्रयास करते देखे गये। मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। मिलर ने 67 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 100)रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी और 50 रनों से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर के अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र ने एक-एक बल्लेबाज झटके।
इससे पहले कीवी टीम ने पूर्व कप्तान केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतक और फिर ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की तूफानी पारी की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का की मदद से 108 और विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए 102 रन बनाये। इन दोनों के अलावा डिरेल मिचेल ने 37 गेंद पर 19 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंद पर 49 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी को तीन विकेट, जबकि कैगिसो रबाडा को दो और वियान मुल्डर को एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs SA, 2nd Semifinal Highlights: डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद हारा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने 50 रन से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो