किशन ने पारी के मध्य में ब्रेक के दौरान कहा, “अच्छा लग रहा है, यह काफी समय से आ रहा था। पिछले सीजन में मैं यह शतक लगाना चाहता था, लेकिन पहला शतक लगाकर खुश हूं। टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।” बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पावर-प्ले के पहले तीन ओवरों में सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड (67) और अभिषेक शर्मा (24) द्वारा बनाए गए मोमेंटम और कप्तान तथा प्रबंधन द्वारा दिए गए समर्थन को श्रेय दिया, ताकि वह इतनी निडर पारी खेल सकें।
पैट कमिंस की भी की तारीफ
किशन ने कहा, “कप्तान ने हम सभी को काफी स्वतंत्रता और आत्मविश्वास दिया है, प्रबंधन को सलाम। जब अभिषेक और हैड ने शुरुआत की, तो उन्होंने डगआउट में बैठे बल्लेबाजों को काफी आत्मविश्वास दिया। पिच अच्छी दिख रही थी और हम बस उन्हें दबाव में लाने की कोशिश कर रहे थे। हमें गेंद को सही दिशा में रखना होगा और इसे सरल रखना होगा। राजस्थान के गेंदबाज अच्छे हैं, लेकिन अगर हम सही क्षेत्रों में और योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी करते हैं, तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।” किशन ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के लगाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 286/6 का स्कोर बनाया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी था, जो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एसआरएच के स्कोर से एक रन कम था। उनके अलावा, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने क्रमशः 30 और 34 रनों की छोटी-छोटी पारियां खेलीं, क्योंकि राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण इस मुकाबले में कमजोर नजर आया।