scriptChampions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड | Team India Official Squad Announcement for Physical Disability Champions Trophy 2025 Vikrant Ravindra Keni Gets Captaincy | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम की अगुवाई विक्रांत रविंद्र केनी करेंगे।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 09:29 am

Siddharth Rai

Physical Disability Champions Trophy 2025: श्रीलंका में 12 से 21 जनवरी के बीच खेली जाने वाली दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) की राष्ट्रीय चयन पैनल (NSP) ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी विक्रांत रविंद्र केनी को सौंपी गई है। वहीं रविंद्र गोपीनाथ सैंटे को उप-कप्तान बनया गया है।

संबंधित खबरें

कोच रोहित जालानी की अध्यक्षता में हुआ चयन

टीम का चयन जयपुर में रोहित जालानी की अध्यक्षता में आयोजित गहन ट्रेनिंग कैंप के दौरान किया गया। जालानी विकलांग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी हैं। जलानी ने कहा, ‘यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने जा रही है और यह टीम को चीयर करने और भरपूर समर्थन देने का समय है। मैं प्रत्येक क्रिकेट फैन से आग्रह करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर हैशटैग #dumhaiteammai का उपयोग करके हमारे खिलाड़ियों को चीयर करें।’
भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान – 12 जनवरी 2025, दोपहर 2:00 बजे से
भारत vs इंग्लैंड – 13 जनवरी 2025 सुबह 9:00 बजे से
भारत vs श्रीलंका – 15 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
भारत vs पाकिस्तान – 16 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
भारत vs इंग्लैंड – 18 जनवरी 2025सुबह 9:00 बजे से
भारत vs श्रीलंका – 19 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
फाइनल – 21 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार छह साल पहले 2019 में आयोजित की गई थी। भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में चार टीम हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका शामिल हैं।
डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी पूरे देश के लिए गर्व की बात है। कोलंबो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से न सिर्फ हमारे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि इससे खेलों में समान अवसर की महत्ता भी उजागर होगी।
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड –
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड

ट्रेंडिंग वीडियो