scriptसनराइजर्स हैदराबाद की हालत इसलिए खराब… जिन 3 शीर्ष बल्लेबाजों पर खर्चे 39.25 करोड़, वे ही हुए टांय-टांय फिस्स | Travis Head Abhishek Sharma Ishan Kishan are the reasons behind Sunrisers Hyderabad poor performance in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

सनराइजर्स हैदराबाद की हालत इसलिए खराब… जिन 3 शीर्ष बल्लेबाजों पर खर्चे 39.25 करोड़, वे ही हुए टांय-टांय फिस्स

Sunrisers Hyderabad poor performance in IPL 2025: पिछले सीजन की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में आगाज तो शानदार किया था, लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच हारकर वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इसकी वजह उसके तीन शीर्ष बल्‍लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का लगातार फ्लॉप होना है।

भारतApr 08, 2025 / 08:34 am

lokesh verma

Sunrisers Hyderabad poor performance in IPL 2025: बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी। टीम भले ही खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन उसके प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की। उम्मीद थी कि इस सीजन भी हैदराबाद पिछला प्रदर्शन दोहराएगी। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने सिर्फ तीन बल्लेबाजों पर 39.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन हुआ उल्टा। जिन तीन बल्लेबाजों ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन पर हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया था, वे अभी तक फुस्स साबित हुए। नतीजा, इस सीजन खेले गए पांच मैचों में हैदराबाद को चार में हार झेलनी पड़ी और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्‍ला खामोश

पिछले सीजन ओपनर ट्रेविस हेड ने 15 मैचों में एक शतक व चार अर्धशतक के साथ 567 रन ठोके थे। टीम ने इस सीजन उन्हें रिटेन किया और उनकी सैलरी 6.80 करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ रुपए कर दी, लेकिन इस सीजन पहले मैच को छोडकऱ उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उन्‍होंने अब तक पांच मैच में 148 रन बनाए हैं।

अभिषेक शर्मा ने पिछली चार पारियों में बनाए महज 27 रन

युवा ओपनर अभिषेक ने पिछले सीजन 16 मैचों में तीन अर्धशतक से 484 रन बनाए। ट्रेविस हैड के साथ उनकी जोड़ी धमाकेदार रही। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया और सैलरी 6.50 करोड़ से 14 करोड़ रुपए कर दी। इस आईपीएल सीजन में अभिषेक से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें बेहद निराश किया और पांच मैचों में 51 रन ही बना सके। जबकि पिछली चार पारियों में वह महज 27 रन ही बना सके हैं।
यह भी पढ़ें

हम फिर से चूक गए… मुंबई के कप्‍तान हार्दिक ने बताया घर में बेंगलुरु के खिलाफ हार कारण

ईशान किशन के पिछली चार पारियों में सिर्फ 21 रन

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर भरोसा जताया और मेगा नीलामी में उनके ऊपर 11.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ईशान ने पहले मैच में शतक लगाया, लेकिन इसके बाद अगले चार मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसका टीम को नुकसान उठाना पड़ा। ईशान ने इस सीजन में 127 रन बनाए हैं, जबकि पिछली चार पारियों में उनके बल्‍ले से महज 21 रन आए हैं।

रायडू बोले, हैदराबाद के बल्लेबाजों को समझदारी दिखानी चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष बल्लेबाजों को समझदारी से बैटिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हैदराबाद के खराब प्रदर्शन की वजह शीर्ष बल्लेबाजों की विफलता है। अभिषेक शर्मा को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। उन्हें क्रीज पर कुछ वक्त बिताना चाहिए। वहीं, ट्रेविस हैड और ईशान किशन को भी लगातार चौके-छक्के लगाने की जगह पहले लय हासिल करनी चाहिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / सनराइजर्स हैदराबाद की हालत इसलिए खराब… जिन 3 शीर्ष बल्लेबाजों पर खर्चे 39.25 करोड़, वे ही हुए टांय-टांय फिस्स

ट्रेंडिंग वीडियो