तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश
पिछले सीजन ओपनर ट्रेविस हेड ने 15 मैचों में एक शतक व चार अर्धशतक के साथ 567 रन ठोके थे। टीम ने इस सीजन उन्हें रिटेन किया और उनकी सैलरी 6.80 करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ रुपए कर दी, लेकिन इस सीजन पहले मैच को छोडकऱ उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उन्होंने अब तक पांच मैच में 148 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने पिछली चार पारियों में बनाए महज 27 रन
युवा ओपनर अभिषेक ने पिछले सीजन 16 मैचों में तीन अर्धशतक से 484 रन बनाए। ट्रेविस हैड के साथ उनकी जोड़ी धमाकेदार रही। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया और सैलरी 6.50 करोड़ से 14 करोड़ रुपए कर दी। इस
आईपीएल सीजन में अभिषेक से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें बेहद निराश किया और पांच मैचों में 51 रन ही बना सके। जबकि पिछली चार पारियों में वह महज 27 रन ही बना सके हैं।
ईशान किशन के पिछली चार पारियों में सिर्फ 21 रन
हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर भरोसा जताया और मेगा नीलामी में उनके ऊपर 11.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ईशान ने पहले मैच में शतक लगाया, लेकिन इसके बाद अगले चार मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसका टीम को नुकसान उठाना पड़ा। ईशान ने इस सीजन में 127 रन बनाए हैं, जबकि पिछली चार पारियों में उनके बल्ले से महज 21 रन आए हैं।
रायडू बोले, हैदराबाद के बल्लेबाजों को समझदारी दिखानी चाहिए
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष बल्लेबाजों को समझदारी से बैटिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हैदराबाद के खराब प्रदर्शन की वजह शीर्ष बल्लेबाजों की विफलता है। अभिषेक शर्मा को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। उन्हें क्रीज पर कुछ वक्त बिताना चाहिए। वहीं, ट्रेविस हैड और ईशान किशन को भी लगातार चौके-छक्के लगाने की जगह पहले लय हासिल करनी चाहिए।