scriptVPTL 2025: आईपीएल के खत्म होते ही शुरू होगा एक और टी20 लीग, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले | Vidarbh cricket announces the schedule of Inaugural Vidarbha Pro T20 League 2025 will start after ipl final | Patrika News
क्रिकेट

VPTL 2025: आईपीएल के खत्म होते ही शुरू होगा एक और टी20 लीग, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Indian Premier League 2025 के खत्म होते ही देश के अलग अलग शहरों में टी20 लीग शुरू हो जाएंगे। 4 जून से मुंबई टी20 लीग शुरू होगा तो 5 जून से पहली बार विदर्भ प्रो टी20 लीग की शुरुआत होगी।

भारतMay 19, 2025 / 06:22 pm

Vivek Kumar Singh

VPTL 2025: विदर्भ प्रो टी20 लीग के शेड्यूल का ऐलान (फोटो क्रेडिट -VPTL Twitter)

VPTL 2025: विदर्भ प्रो टी20 लीग के शेड्यूल का ऐलान (फोटो क्रेडिट -VPTL Twitter)

Vidarbha Pro T20 League 2025: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद भी देश में सबसे छोटे फॉर्मेट का रोमांच खत्म होने वाला नहीं है। आईपीएल के बाद 2 टी20 लीग शुरू होने के लिए तैयार हैं। मुंबई टी20 लीग की वापसी हो रही है तो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार विदर्भ प्रो टी20 लीगी की शुरुआत की घोषणा कर दी। विदर्भ प्रो टी20 लीग का उद्घाटन संस्करण 5 से 15 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस लीग के सभी मैच नागपुर के जामथा में बने विश्व स्तरीय वीसीए स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जो इस शहर की क्रिकेट सफर में एक नया अध्याय जोड़ेंगे। इस लीग में 6 मेंस टीम और 3 वूमेंस टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य घरेलू प्रतिभाओं के लिए एक हाई क्वालिटी वाला मंच प्रदान करना और मध्य भारत में घरेलू क्रिकेट संरचना को मजबूत करना है। विदर्भ प्रो टी20 लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन श्री प्रशांत वैद्य ने कहा, “यह विदर्भ क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। विदर्भ प्रो टी20 लीग का उद्घाटन हमारे क्रिकेटरों को वह प्रदर्शन, प्रतिस्पर्धा और पहचान देने की दिशा में एक लंबे समय से प्रतीक्षित कदम है जिसके वे हकदार हैं। हम इसे एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट और स्थानीय प्रतिभाओं का उत्सव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उमेश यादव बने लीग एम्बेसडर

वीपीटीएल के लीग एम्बेसडर भारत के तेज गेंदबाज और विदर्भ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी उमेश यादव को बनाया गया है। उन्होंने लीग के लॉन्च के बारे में कहा, “वीसीए द्वारा इस लीग को लॉन्च करते हुए देखना शानदार है। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि विदर्भ में अविश्वसनीय क्रिकेट प्रतिभा है और यह लीग युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर चमकने का मौका देगी। मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि कौन इस अवसर पर खरा उतरता है।”
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा, “इस तरह की लीग शुरू करना एक दूरदर्शी कदम है। यह सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है – यह भविष्य के लिए एक रास्ता बनाने के बारे में है। विदर्भ प्रो टी20 लीग इस क्षेत्र के क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगी और मुझे इससे जुड़ने पर गर्व है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / VPTL 2025: आईपीएल के खत्म होते ही शुरू होगा एक और टी20 लीग, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

ट्रेंडिंग वीडियो