scriptKKR vs RCB: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंचा विराट का जबरा फैन, पैरों में गिरा… फिर कोहली ने यूं जीता दिल | virat kohli fan breaches security during kkr vs rcb match kohli hugs him | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंचा विराट का जबरा फैन, पैरों में गिरा… फिर कोहली ने यूं जीता दिल

KKR vs RCB मैच में विराट कोहली ने जैसे अपना अर्धशतक पूरा किया तो उनका एक फैन अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर जा पहुंचा और कोहली के पैर पकड़ लिए। इसके बाद कोहली ने उसे उठाकर गले लगाते हुए सभी का दिल जीत लिया।

भारतMar 23, 2025 / 10:53 am

lokesh verma

KKR vs RCB Highlights: रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को उसके घर ईडन गार्डंस में 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में एक बार फिर चेज मास्‍टर विराट कोहली का बल्‍ला खूब चला। उन्‍होंने 36 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के 9 महीने बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ना खास रहा। इस मैच में एक ऐसा पल फिर से देखने को मिला जब विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी चरम पर थी। कोहली ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया तो एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान में पहुंचकर कोहली के पैरों में जा गिरा। फिर कोहली ने जो किया उसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

कोहली ने फैन को गले लगाया

जैसे ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, एक फैन को सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए बाउंड्री लाइन से विराट कोहली की ओर भागते हुए देखा गया। कोहली के पास पहुंचने पर वह उनके पैरों पर गिर गया। इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर बाहर ले जाते विराट ने उसे गर्मजोशी से गले लगाया। यह देख कोलकाता के ईडन गार्डंस में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे।

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए कम नहीं हुआ प्यार

भले ही विराट कोहली टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन शनिवार को उनकी पारी ने ये साबित कर दिया कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है। आरसीबी का ये स्टार खिलाड़ी अपने खेल में पूरी तरह से फिट नजर आया। उन्‍होंने एक बार फिर ये दिखाया कि उन्‍हें चेज मास्‍टर क्‍यों कहा जाता है। 59 रन की उनकी पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने 163.89 की औसत से रन बनाए।
यह भी पढ़ें

तूफानी अर्धशतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आरसीबी के रन-चेज़ की शानदार शुरुआत

उन्होंने फिल साल्ट के साथ 95 रन की साझेदारी करके आरसीबी के रन-चेज़ की शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे छोर से पारी को संभालने का मौका दिया। आखिरकार आरसीबी ने 3.4 ओवर शेष रहते ही रन-चेज़ पूरा कर लिया और आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंचा विराट का जबरा फैन, पैरों में गिरा… फिर कोहली ने यूं जीता दिल

ट्रेंडिंग वीडियो