scriptक्या सचमुच खत्म होने जा रहा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर? सबसे बुरा रहा साल 2024 | Virat Kohli was a complete flop in 2024 | Patrika News
क्रिकेट

क्या सचमुच खत्म होने जा रहा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर? सबसे बुरा रहा साल 2024

Virat Kohli in 2024: साल 2024 विराट कोहली के क्रिकेट करियर का सबसे बुरा साल रहा है। इस साल उनका बल्‍ला लगभग खामोश रहा है। हर साल किसी न किसी फॉर्मेट में भारतीय बल्‍लेबाजों की सूची में टॉप रहने वाले कोहली इस बार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 09:05 am

lokesh verma

Virat Kohli in 2024: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2024 उनके करियर का सबसे बुरा साल रहा है। इस साल विराट का प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में 21.92 की औसत से सिर्फ 614 रन बनाए हैं। इसके अलावा 2010 के बाद पहली बार विराट किसी भी फॉर्मेट में भारत के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में जगह नहीं बना सके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में विराट के ऊपर अच्छा स्कोर बनाने का काफी दबाव होगा।

इस साल कोहली ने लगाया सिर्फ एक शतक

लगातार 13 साल किसी न किसी क्रिकेट फॉर्मेट में भारत के टॉप बल्‍लेबाज रहने के बाद विराट कोहली के ग्राफ में इस साल बड़ी गिरावट देखी गई है। यही वजह है कि वह लगातार आलोचकों का शिकार बन रहे हैं। क्‍या सचमुच विराट कोहली के क्रिकेट करियर का अंत होने वाला है? अगर वह जल्‍द ही फॉर्म में नहीं लौटे तो उनकी भारतीय टीम में जगह मुश्किल में पड़ सकती है। विराट कोहली ने अब तक इस साल सभी फॉर्मेट में कुल 22 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से सिर्फ एक शतक और 2 अर्धशतक ही आ सके हैं।

13 साल बाद पहली बार किसी फॉर्मेट में टॉप पर नहीं कोहली

2024 – यशस्वी जायसवाल (टेस्ट) रोहित शर्मा (वनडे) तिलक वर्मा (टी20i)

2023 – विराट कोहली (टेस्‍ट) शुभमन गिल (वनडे) सूर्यकुमार यादव (टी20i)

2022 – ऋषभ पंत (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) सूर्यकुमार यादव (टी20i)
2021 – रोहित शर्मा (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) केएल राहुल (टी20i)

2020 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2019 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) केएल राहुल (टी20i)

2018 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) केएल राहुल (टी20i)
2017 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2016 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2015 – अंजिक्य रहाणे (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2014 – विराट कोहली (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)
2013 – चेतेश्वर पुजारा (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2012 – सचिन तेंदुलकर (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) विराट कोहली (टी20i)

2011 – सचिन तेंदुलकर (टेस्‍ट) विराट कोहली (वनडे) सुरेश रैना (टी20i)

यह भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर, क्यूरेटर मैट पेज का पिच को लेकर बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होनें पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भले ही शतक लगाया, लेकिन पिछली चार पारियों में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या सचमुच खत्म होने जा रहा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर? सबसे बुरा रहा साल 2024

ट्रेंडिंग वीडियो