scriptBCCI के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया! वीरेंद्र सहवाग ने किया ये बड़ा दावा | Virender Sehwag statement on Rohit Sharma on retirement | Patrika News
क्रिकेट

BCCI के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया! वीरेंद्र सहवाग ने किया ये बड़ा दावा

Virender Sehwag on Rohit Sharma on retirement: भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने उनसे बात की होगी। उन्हें बताया होगा कि वे क्या सोच रहे हैं। शायद उन्होंने सोचा कि रोहित को टेस्ट कप्तान घोषित नहीं करेंगे या शायद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ी के रूप में भी नहीं लेंगे।

भारतMay 08, 2025 / 02:23 pm

lokesh verma

Virender Sehwag on Rohit Sharma on retirement: पूर्व दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को शानदार रेड बॉल करियर के लिए बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि 7 मई को एक बहुत बड़ा आश्चर्य हुआ, जब रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी स्टोरी के साथ इस फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। इसके साथ ही सहवाग को लगता है कि रोहित ने 100 टेस्ट मैच न खेल पाने की कमी को छोड़कर अपने करियर को अपनी शर्तों पर खत्म करके अच्छा किया। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे केवल 14 भारतीय ही हासिल कर पाए हैं।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा पर वीरेंद्र सहवाग

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने दोहराया कि भारत निश्चित रूप से शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा की मौजूदगी को मिस करेगा। रोहित को शतक के करीब पहुंचते देखना पसंद करते। उन्‍होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह थोड़ा और खेल सकता था। वह 100 टेस्ट मैच तक पहुंच सकता था और केवल कुछ ही बेहतरीन खिलाड़ी उस मील के पत्थर को हासिल कर पाए हैं। लेकिन उसने अपना फैसला कर लिया है। उसका करियर बिल्कुल शानदार रहा है।

‘वह कह रहे थे कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं’

साथ ही सहवाग ने साझा किया कि वह कई अन्य लोगों की तरह इस फैसले से आश्चर्यचकित थे। खासकर सिडनी में आखिरी बीजीटी टेस्ट में खुद को बाहर करने के बाद रोहित ने जो कहा था। उन्‍होंने कहा कि मैंने भी ऐसी बातें सुनी हैं कि वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे। वह कह रहे थे कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं हूं। ऐसा दिखावा मत करो कि मैंने संन्यास ले लिया है।

चयनकर्ताओं ने रोहित को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया?

दिलचस्प बात यह है कि सहवाग ने इस तथ्य पर भी बात की कि चयनकर्ता शायद रोहित को इंग्लैंड सीरीज़ में नहीं चाहते थे। सहवाग ने कहा है कि मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने उनसे बात की होगी। उन्हें बताया होगा कि वे क्या सोच रहे हैं। फिर उन्हें कुछ विकल्प दिए होंगे। शायद उन्होंने सोचा कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित नहीं करेंगे या शायद हम उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ी के रूप में भी नहीं लेंगे। इसलिए टीम की घोषणा से पूर्व कुछ और सार्वजनिक होने से पहले रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया! वीरेंद्र सहवाग ने किया ये बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो