scriptअगर WCL 2025 के फाइनल में पहुंच जाए इंडिया और पाकिस्तान, तब कैसे होगा चैंपियन का फैसला | wcl 2025 final scenario if india and pakistan chanpions reach in final know who will win title if Indian player boycott | Patrika News
क्रिकेट

अगर WCL 2025 के फाइनल में पहुंच जाए इंडिया और पाकिस्तान, तब कैसे होगा चैंपियन का फैसला

रविवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस टीमों की टक्कर होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाए और भारतीय खिलाड़ी खेलने से मना कर दें तो क्या होगा?

भारतJul 20, 2025 / 05:08 pm

Vivek Kumar Singh

India and Pakistan Champions Team (Photo Credit- WCL)

India and Pakistan Champions Team (Photo Credit- WCL)

WCL 2025 Final Scenario: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में रविवार को खेले जाने वाल मुकाबले को रद्द कर दिया गया। पहले कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस लिया। इसके बाद नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती गई और बाद में मैच रद्द कर दिया गया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस मैच से नाम वापस लिए थे या नहीं, ये अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है। लेकिन अगर दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाए और वहां भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही भाग लेती हैं। दोनों देशों के बीच के रिश्ते इतना खराब हो चुके हैं कि अब अन्य लीगों में भी इन दोनों के बीच मुकाबलों को रद्द कर दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंच जाए तो विजेता का फैसला कैसे होगा।

कैसे तय होगी चैंपियन टीम?

टूर्नामेंट के चैंपियन का फैसला करने के लिए दोनों टीमों को आपस में मुकाबला करना होगा। अगर जो भी टीम इस मुकाबले को खेलने से मना करेगी, उसे वॉकओवर दिया जाएगा, यानी मैदान छोड़ने के लिए उन्हें हारा हुआ घोशित कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाएं और तब भारतीय खिलाड़ी खेलने से मना करें तो पाकिस्तान चैंपियंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

इंडिया चैंपियंस की टीम

शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल और वरुण आरोन।

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम

मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल।

Hindi News / Sports / Cricket News / अगर WCL 2025 के फाइनल में पहुंच जाए इंडिया और पाकिस्तान, तब कैसे होगा चैंपियन का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो